राजेश सिन्हा ‘मन की बात’कार्यक्रम में कल रविवार अर्थात 30जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी मन की बात तो करेंगे ही,भाजपा के राष्ट्रीय अभियान के तहत “सेवा ही संगठन” कार्यक्रम का भी सभी प्रखंडों में आयोजन होगा।मिल रही जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम का शुभारंभ बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री द्वारा किया जाना था।लेकिन लॉकडाउन के कारण कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव किया गया है।भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता सह क्षेत्रीय प्रभारी संजय खंडेलिया के मुताबिक सरकारी दिशा-निर्देश के आलोक में मंत्री श्री चौधरी द्वारा अब वर्चुअल बेविनार के माध्यम के जरिए विभिन्न कार्यक्रमों से जुड़ेंगे।जिलों के सभी पदाधिकारीगण,मंडल अध्यक्ष, मंच-मोर्चा के अध्यक्ष एवं बूथ अध्यक्ष तक अपने अपने-अपने गांव- कस्बे व नगर में नगर में मास्क, सेनिटाइजर,साबुन,डेटॉल,हें वॉस,सूखे राशन,फूड पैकेट्स सहित अन्य आवश्यक सामग्रियों का वितरण करेंगे श्री खंडेलिया ने बताया कि भाजपा के खगड़िया जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सभी भाजपा कार्यकर्ताओं के संपर्क में लगातार बने हुए हैं। उन्होंने बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा ग्रामीणों को कोरोना से बचाव के उपायों,वेक्सीनेशन, जांच एवं अन्य विषयों की जानकारी दी जाएगी।इतना ही नहीं, जागरुकता अभियान के बारे भी में बताया जाएगा। ‘मन की बात’ कार्यक्रम में आपदा से निपटने के उपाय तथा सामाजिक जिम्मेदारियों के बारे में भी लोग प्रधानमंत्री से सुनेंगे।
प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि सभी कार्यक्रम की रुपरेखा सुनिश्चित की जा रही है।उन्होंने कहा कि वह स्वयं भी जन-जन तक खबर पहुंचाने वाले लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया तक भी पहुंचेंगे।कर्मयोगियों के बीच सेनिटाइजर,मास्क,फेसशील इत्यादि का वितरण करेंगे।पूर्व जिलाध्यक्ष रवीश चंद्र के नेतृत्व में वंचित और असहाय लोगों के बीच मास्क,साबुन, सेनिटाइजर,बरसाती आदि का वितरण किया जाएगा।प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा के एक-एक कार्यकर्ता अपने उपलब्ध संसाधन से लैस होकर आम जनता के लिए मुस्तैद हैं।कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के सात सालों के बेमिसाल कार्यों के प्रति यही हमारा सम्मान है।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।