इरशाद अली/खगड़िया ब्यूरो
जिले के गोगरी अनुमंडल अंतर्गत परबत्ता प्रखंड स्थित कोलबारा पंचायत के पुनौर गांव से एक अजब गजब खबर सामने आई है।बताया जा रहा है कि चूहे से परेशान होकर घर वालों ने चूहे को फंसाने के लिए चूहेदानी को लगाया था।लेकिन अपने शिकार की लालच में कोबरा सांप चूहेदनी में पहुंच गया और वह कैद हो गया।सुबह में जब घर वालों की आंख खुली और चूहे दानी के पास पहुंचे तो नजारा देखकर उनकी हालत खराब हो गई।
घर वालों ने एक दूसरे को जब इस बात की जानकारी दी तो आस-पड़ोस के लोग भी चूहेदानी में कैद कोबरा सांप को देखने पहुंच गए।उसके बाद गांव वालों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी।
पूरा मामला परबत्ता प्रखंड स्थित कोलबारा पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 13 स्थित पुनौर गांव का है।जानकारी के मुताबिक चूहे से परेशान घर के मालिक कांति शर्मा घर में चूहा पकड़ने के लिए चूहेदानी को लगा कर सो गए।घरवाले की माने तो शनिवार को एक चूहा फंस भी गया था।जिस पर कोबरा की नजर पड़ गई।जिसका शिकार करने के लिए कोबरा भी चूहेदानी में घुस गया लाख कोशिश के बाद भी वह बाहर नहीं आ पाया।इसकी सूचना खगड़िया के वन विभाग को दी गई।मौके पर पहुंचे पशु रक्षक वीरो पासवान ने चूहेदानी में फंसे हुए कोबरा को बाहर निकाला और रेस्क्यू कर जंगल में ले जाकर छोड़ दिया।बहरहाल, यह मामला खासा सुर्खियों में है और लोग एक दूसरे को यह किस्सा सुना-सुनाकर रोमांचित हो रहे हैं।