श्रवण आकाश/खगड़िया
जिले के परबत्ता प्रखंड मुख्यालय स्थित सीएचसी पहुंचे स्थानीय विधायक डॉ संजीव कुमार ने अस्पताल का औचक निरीक्षण किया।सीएचसी में दिखी कमियां और विभागीय लापरवाही देखकर विधायक सीएचसी प्रभारी पर जमकर बिफरे।निरीक्षण के दौरान विधायक ने बाह्य कक्ष,ओपीडी कक्ष,आईपीडी कक्ष, आपातकालीन कक्ष,शल्य विभाग,दवा वितरण कक्ष,प्रसव कक्ष, कार्यालय आदि सहित अन्य कई जगहों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मौके पर मौजूद डॉक्टर की उपस्थिति पंजी में अनुपस्थिति देख बिफर गए।उन्होंने कहा कि सेटिंग गेटिंग को बंद कर कार्यरत सभी डॉक्टर समय पर अपनी ड्यूटी करें।अगर दूसरी बार इस प्रकार की बातें सामने आयी तो संबंधित डॉक्टर के विरुद्ध विभाग को लिखा जाएगा।उन्होंने प्रसव कक्ष आदि का भी निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश दिए।
मौके पर कई लोगों ने अस्पताल में एक्स-रे और डेंटल चेयर खराब रहने,पेयजय आदि की समुचित व्यवस्था नहीं रहने आदि की ओर विधायक का ध्यान आकृष्ट कराया।उन्होंने मौके पर उपस्थित लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि अस्पताल की विभिन्न कमियां को बहुत जल्द स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा दुरुस्त कर दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि जहां तक टेक्नीशियन की कमी के कारण एक्स-रे सेवा बाधित रहने का सवाल है तो इसके लिए वह विभागीय अधिकारियों से मिलकर इस समस्या को दूर करने का प्रयास करेंगे।
इसके पश्चात डॉक्टर की अनुपस्थिति की समस्या को लेकर सीएचसी प्रभारी डॉ कशिश को मोबाइल पर जमकर कोसा तथा व्यवस्था को अविलंब दुरुस्त करने का निर्देश देते हुए कहा कि अविलंब विधि व्यवस्था में सुधार करें।अन्यथा आपके खिलाफ कोई ठोस कदम उठाए जाएंगे।बताते चलें कि परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार द्वारा निरीक्षण किए जाने से सीएचसी परबत्ता में कार्यरत डॉक्टर सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के बीच घंटों हड़कंप मचा रहा।