रेशु रंजन/खगड़िया
बिहार के मुख्यमंत्री शिक्षा के स्तर में लगातार चार चांद लगा रहे हैं।बच्चों के लिए साइकिल योजना का आगाज कर सीएम ने संकेत दे दिया था कि शिक्षा के स्तर में उन्नति का पहिया लगना शुरु हो गया है।उक्त बातें खगड़िया के परबत्ता विधायक डॉक्टर संजीव कुमार ने परबत्ता विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत परबत्ता और गोगरी प्रखंड क्षेत्र स्थित मध्य विद्यालय कन्या रूपौली,मध्य विद्यालय वैसा,टी.एन उच्च विद्यालय शिरनियाँ,कन्या मध्य विद्यालय जमालपुर,भगवान हाई स्कूल गोगरी,मध्य विद्यालय उसरी,मध्य मकतब गोगरी,केबीएस उच्च विद्यालय गौछारी,मध्य विद्यालय महदीपुर,मध्य विद्यालय तेहाय, उत्क्रमित उच्च विद्यालय टीमापुर लगार,सार्वजनिक रामावती उच्च विद्यालय तेमथा,उत्क्रमित उच्च विद्यालय करना,मध्य विद्यालय शिरोमणि टोला नयागांव के स्कूलों में आईसीटी लैब स्मार्ट क्लास का उद्घाटन फीता काटकर करते हुए कही।
उन्होंने इस पुनीत कार्य के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में बिहार के शिक्षा जगत में अभूतपूर्व कार्य हुआ है।विधायक डॉ संजीव कुमार ने लैब का निरीक्षण करते हुए कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत ग्रामीण स्कूलों के छात्रों को भी आने वाले दिनों में सरकार स्मार्ट क्लास और आईसीटी लैब की सुविधाएं उपलब्ध कराएगी।अभी तो यह शुरुआत है,लेकिन यह कहना श्रेयस्कर होगा कि, डिजिटल शिक्षा समय की आवश्यकता है।स्कूली विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीकी शिक्षा मिले,इसके मद्देनजर आने वाले दिनों में सभी स्कूलों में आईसीटी लैब स्थापित किए जायेंगे।
विधायक डॉ संजीव कुमार ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ भविष्य के सुन्दर निमार्ण के लिए कम्प्यूटर शिक्षा बहुत जरुरी है।विधायक डॉ संजीव कुमार ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि अभी आप लोगों के लिए सीखने की उम्र है।अभी जो भी सीखेंगे,वह पूरी जिंदगी भर काम आएगा।उन्होंने कहा कि आईसीटी कैम्प्यूटर लैब का उपयोग कर नई-नई जानकारी हासिल करें।उन्होंने कहा कि विधान सभा क्षेत्रन्तर्गत आने वाले सभी विद्यालयों में पानी व शौचालय की सुविधा हो,इसके लिय वे लगातार प्रयासरत हैं।
मौके पर प्रधानाध्यापक गिरधारी कुमार नवीन,दिलीप कुमार भगत,अनिल कुमार,रुस्तम अली,पुष्पा कुमारी, विजय कुमार निराला,अमीन असगर,अरुण कुमार,उमेश प्रसाद शर्मा,विनीता कुमारी, सुनील कुमार,अजित कुमार, राजेश सुमन,जदयू के राज्य परिषद सदस्य सह आरएन सिंह विचार मंच के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार,मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष ललन शर्मा,जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुबोध साह,जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष ध्रुव कुमार शर्मा, परबत्ता मुखिया संघ अध्यक्ष बालकृष्ण शर्मा,सौढ उत्तरी के मुखिया उमेश सिंह,तेमथा करारी मुखिया राजीव चौधरी,गौतम पोद्दार,मुखिया बबलू सिंह, पंचायत समिति सदस्य लालरत्न कुमार,माया राम मंडल,गौतम सिंह,रवि यादव,परबत्ता प्रमुख प्रतिनिधि बबलू मंडल,एमएलसी प्रतिनिधि राजू कुमार,जेडीयू जिला उपाध्यक्ष मणिभूषण राय, गौरव चौधरी,नीलेश पासवान, खिराड़ीह के मुखिया राहुल कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।