प्रवीण कुमार प्रियांशु की रिपोर्ट
पटना।दर्द से तड़प रही महिला जब अस्पताल पहुंची तो डॉक्टर ने उसका ऑपरेशन कर पेट से 15 किलोग्राम का ट्यूमर निकाला।पन्द्रह किलोग्राम का ट्यूमर देखकर डॉक्टर भी सकते में आ गए।हालांकि डॉ समानता और उनकी टीम ने दो घंटे की कठिन सर्जरी कर महिला की जान बचा ली है।बताया जा रहा है कि पटना जिले की रहने वाली महिला के पेट से डॉक्टरों की टीम ने सफल सर्जरी करके 15 किलोग्राम का ट्यूमर निकाला है।
दोे घंटे की सर्जरी के बाद महिला के गर्भाशय से ट्यूमर निकालकर डॉक्टरों ने उसे नई जिंदगी दी है।डॉक्टरों ने कहा कि अगर समय रहते ट्यूमर नहीं निकाला जाता तो महिला की जान नहीं बचायी जा सकती थी।वैसे महिला फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में रहेगी।हिमालया हॉस्पिटल पटना एक बार फिर अपने चिकित्सीय उपलब्धि के कारण चर्चा में है।बताया जा रहा है कि 45 वर्षीय महिला का वजन धीरे धीरे बढ़ रहा था।इतना ही नहीं,महिला को पेट में कुछ गोला जैसा आभास हो रहा था।महिला को यह भी लग रहा था कि मोटापा के कारण ऐसी दिक्कत हो रही है।जिस दौरान पीरियड्स में भी परेशानी आ रही थी।
तब जाकर महिला हिमालया हॉस्पिटल में डॉक्टर समानता से दिखवाने के लिए आयी।जहां देखने के बाद पता चला कि पेट में बहुत बरा ट्यूमर हैं।जिसकी जांच करवायी गयी।जांच के तुरंत बाद सर्जरी का प्लान किया गया।बता दें कि युटरस के उपर से निकला हुआ ट्यूमर था।जिस वजह से यूटरस और ट्यूमर दोनों को निकाला गया।सर्जरी के बाद डॉ समानता ने बताया कि अगर समय से ऑपरेशन नहीं होता तो यह ट्यूमर कभी भी अदंर फट सकता था और महिला की जान भी जा सकती थी।फिलहाल, महिला सात दिन तक डॉक्टरों की निगरानी में रहेगी।