रेशु रंजन/खगड़िया
जिले के बेलदौर थाना अंतर्गत चक्रमाणिया में बीते दिनों महज दस वर्षीय बालक रजनीश कुमार की हत्या और हत्यारों की गिरफ्तारी के मामले ने यह साबित कर दिया है कि हम सिर्फ पुलिस प्रशासन के भरोसे जिंदा नहीं रह सकते हैं।जब तक गांव समाज के लोग एकजुट होकर समाज के दुश्मन का विरोध नहीं करेंगे,हम सुरक्षित नहीं रहेंगे और रजनीश जैसा निर्दोष प्रतिभावान बच्चों को खोते रहेंगे।उपरोक्त बातें युवा शक्ति के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी की अगुवाई में जन अधिकार पार्टी (लो.)के एक सर्वेक्षण मंडल ने मृतक रजनीश कुमार के परिवार से मिलने के दौरान चक्रमाणिया में उपस्थित ग्रामीणों से बातचीत के दौरान कही।बीते 8 सितंबर को मौत के घाट उतार दिए गए रजनीश के परिजनों को सांत्वना देने चक्रमाणिया स्थित उसके घर पहुंचे नागेंद्र सिंह त्यागी,युवा शक्ति के जिला महासचिव अजीत कुमार पप्पू,कोषाध्यक्ष नीरज यादव,राजेंद्र प्रसाद सिंह तथा संजय सिंह के एक शिष्टमंडल ने मृतक रजनीश के पिता बबलू मंडल एवं उनके परिजनों से कहा कि दुख की इस घड़ी में जाप (लो) के तमाम सिपाही आपके साथ हैं।
उन्होंने ग्रामवासियों की एकजुटता और अपराधियों को पकड़ कर पुलिस को सौंपने के लिए गांव के युवकों को धन्यवाद दिया।उन्होंने पुलिस के लापरवाह रवैये पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि यदि आम आदमी ही अपराधी को पकड़ने लगे तो पुलिस किस काम के लिए रहेगी।उन्होंने पुलिस को नसीहत देने वाले लहजे में कहा कि जिस प्रकार ग्रामीणों ने सजग होकर अपराधियों को गिरफ्तार करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की,यदि पुलिस थोड़ी भी सक्रिय रहती तो पुलिस असली हत्यारे को भी शिकंजे में ले लेती।उन्होंने बेलदौर पुलिस प्रशासन से आग्रह करते हुए कहा कि अज्ञात हत्यारे को अविलंब गिरफ्तार करें।
हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अब तक अज्ञात कहे जाने वाले हत्यारे की जानकारी पुलिस गिरफ्त में आए अपराधियों से पूछताछ के बाद ही संभव है।लेकिन किसी भी सूरत में रजनीश के हत्यारे की गिरफ्तारी के प्रति कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।