रेशु रंजन/खगड़िया
जिले के बेलदौर थाना अंतर्गत कैंजरी पंचायत अंतर्गत गवास बिंद टोली में दो युवकों द्वारा घर में चोरी करने का विरोध करना बाप-बेटे को महंगा पड़ गया।आक्रोशित दबंग युवकों ने ईंट और चाकू से वार कर पिता-पुत्र को जख्मी कर दिया।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे टोल फ्री नंबर 112के पुलिस पदाधिकारी गिरीश तिवारी ने दोनों पिता-पुत्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेलदौर लाया।
इस संदर्भ में कंजरी पंचायत अंतर्गत गवास बिंद टोली निवासी अशोक सिंह द्वारा बेलदौर थाना अध्यक्ष को दिए गए आवेदन के मुताबिक गांव के चलित्तर सिंह के पुत्र अजय कुमार एवं विजय कुमार द्वारा बीते दिनों उनके घर में चोरी की जा रही था।घर में चोरी करते हुए उन्होंने दोनों युवकों को देख लिया।दोनों सगे भाईयों के करतूतों की जानकारी जब वह उनके परिजनों को देने गए तो दोनों आक्रोशित हो गए और मौका पाकर अजय एवं विजय ने ईंट एवं चाकू से वार कर उनके साथ-साथ उनके पुत्र को भी जख्मी कर दिया।दोपहर के करीब 2 बजे घटित इस घटना के संदर्भ में उन्होंने टोल फ्री नंबर 112 के पदाधिकारी को सूचना दिया।सूचना पाकर मौके पर पहुंचकर पुलिस पदाधिकारी ने जख्मी पिता-पुत्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर लाया।
जख्मी अशोक सिंह ने यह भी कहा कि बेलदौर थाना में इसके पहले दो-दो बार आवेदन दिए जाने के बाद भी कार्रवाई की कौन कहे,कोई पुलिस पदाधिकारी जांच करने तक नहीं पहुंचे।जिसके कारण आरोपी युवक का मन बढ़ गया और इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया।इधर थाना अध्यक्ष परेंद्र कुमार ने बताया कि मारपीट किए जाने की जानकारी मिली है।पीड़ित व्यक्ति के आवेदन पर मामला दर्ज कर दोषियों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।बहरहाल, इस मामले को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चा है।कह सकते हैं कि जितनी मुंह उतनी बातें हो रही है।