रेशु रंजन/खगड़िया
जिले के परबत्ता प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्कूलों में आईटीसी लैब का उद्घाटन आज बुधवार को खगड़िया के सांसद महबूब अली केसर ने फीता काटकर किया।अलग-अलग विद्यालय पहुंचकर बच्चों के बीच उत्साह को भी बढ़ाया।अपने काफिले के साथ मध्य विद्यालय महदीपुर पहुंचकर आईटीसी लैब का उद्घाटन करने के बाद स्थानीय ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।मौके पर महदीपुर के पूर्व मुखिया राजेंद्र सिंह ने क्षेत्र में जल जमाव और पसराहा स्टेशन पर ट्रेन के ठहराव की सांसद से मांग की।सांसद महबूब अली केसर ने कहा कि जल जमाव और ट्रेन के ठहराव को लेकर सबंधित विभाग को लिखित दे चुका हूं।इधर क्षेत्र के तेहाय मध्य विद्यालय,भरतखण्ड कस्तूरबा विद्यालय,मध्य विद्यालय शिरोमणि टोला नयागांव के स्कूलों में स्मार्ट क्लास के साथ-साथ जीम का उद्घाटन सांसद ने किया।मौके पर सांसद महबूब अली केसर ने कहा कि खगड़िया लोक सभा क्षेत्र के ग्रामीण स्कूलों के छात्र-छात्राओं को सरकार हर सुविधा उपलब्ध करा रही है।अभी यह शुरुआत है।स्कूली विद्यार्थियों को आधुनिक व तकनीकी शिक्षा मिले,इसके मद्देनजर आने वाले दिनों में सभी स्कूलों में आईसीटी लैब स्थापित किए जायेंगे।बचे हुए स्कूलों में जल्द आईटीसी लैब खुलवाया जायेगा।
उन्होंने कहा कि आईसीटी कम्प्यूटर लैब का उपयोग कर बच्चे नई-नई जानकारी हासिल करें।उन्होंने कहा कि सभी विद्यालय में आधारभूत संरचना के निर्माण को लेकर भी लगातार प्रयासरत हैं।
इस अवसर पर टीचर अरुण कुमार,टीचर विश्वजीत कुमार, टीचर रसिक दास,संजय कुमार भारती,कविता सिन्हा,मुखिया पुत्र अमन कुमार,भाजपा मंडलाध्यक्ष उपेंद्र सिंह,रणधीर सिंह,पूर्व पंचायत समिति सदस्य रोहिन सिंह,स्कूल प्रभारी निलेश कुमार चौधरी,वार्डन मधुलिका कुमारी, शिक्षिका मोसम कुमारी,रूबी कुमारी,नेहा कुमारी,कर्मी खुशबू कुमारी,मंटू कुमार,टीचर रेखा कुमारी,सरिता कुमारी,कंप्यूटर टीचर सौरभ कुमार सहित सैकड़ों छात्र छात्राएं एवं काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।