रेशु रंजन/खगड़िया
जिले के बेलदौर नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 4 स्थित सड़कपुर गांव में पहले हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ और फिर ग्रामीणें द्वारा तीन बच्चे की मां और दो बच्चे के पिता के बीच शादी करा दी गयी।दरअसल,वार्ड नंबर स्थित 4 सड़कपुर गांव की तीन बच्चों की मां अर्थात गुरुदेव चौधरी की पत्नी का गांव के ही दो बच्चे के पिता मनोहर चौधरी के साथ वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था।यह बात गांव में धीरे-धीरे फैलने लगी और गांव के लोग साक्ष्य की तलाश में लग गए।इसी बीच बीते गुरुवार की देर रात्रि प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर में प्रवेश किया।करीब एक घंटा बीत जाने के बाद धीरे-धीरे ग्रामीणों के कानों तक यह बात पहुंच गयी।उसके बाद एकत्रित हुए ग्रामीणों ने पहले गुरुदेव चौधरी के घर पर दस्तक दी और फिर अंदर प्रवेश कर गए।
मनोहर चौधरी एवं गुरुदेव चौधरी की पत्नी को आपत्तिजनक अवस्था में देखकर ग्रामीणों ने पहले तो दोनों को गुरुदेव चौधरी के घर से निकाला और फिर बिजली के खंभे से दोनों को बांधकर मारपीट शुरु कर दी।लेकिन कुछ प्रबुद्धजनों द्वारा समझाने बुझाने के बाद शांत हुए ग्रामीणों ने दोनों की शादी कराकर छोड़ दिया।
इधर ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि बेलदौर गांव निवासी नंदलाल भगत के पुत्र दीपक कुमार की पत्नी एक नन बैंकिंग कर्मी के साथ फरार हो गई।उसके अभी तक वापस घर नहीं लौटने को लेकर परिजनों में आक्रोश व्याप्त है।दूसरी तरफ बेलदौर के प्रभारी थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार का कहना है कि इस मामले में उन्हें किसी तरह सी जानकारी नहीं है।किसी ने भी इस संदर्भ में कोई आवेदन नहीं दिया है।बहरहाल,इन दोनों घटनाओं को लेकर बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के हर चौक चौराहों पर तरह-तरह की चर्चा हो रही है।कह सकते हैं कि जितनी मुंह,उतनी बातें हो हो रही है।