रेशु रंजन/खगड़िया
जिले के बेलदौर नगर पंचायत क्षेत्र स्थित मध्य विद्यालय फरेवा के हैवान बने शिक्षक ने महज 13 वर्षीय छात्र को न केवल पटक-पटक कर पीटा बल्कि उसका हाथ भी तोड़ दिया।छात्र का कसूर बस इतना था कि वह प्रार्थना के समय खेलने चला गया।जख्मी छात्र का झोलाछाप डॉक्टर से कराकर शिक्षकों ने मामले को दबाना चाहा,लेकिन इस बात की जानकारी जैसे ही परिजनों को लगी,सभी आक्रोशित होकर थाना पहुंच गए।हालांकि थाना कर्मियों द्वारा पहले बालक के इलाज कराने की सलाह दी गयी।मिल रही जानकारी के अनुसार अन्य दिनों की तरह आज शनिवार को भी शेर वासा निवासी जयप्रकाश यादव का लगभग 13 वर्षीय पुत्र आदर्श कुमार मध्य विद्यालय फरेवा गांव गया था।वह आठवीं क्लास का छात्र है।लेकिन जब विद्यालय के प्रांगण में प्रार्थना हो रही थी,इसी दौरान वह खेलने लगा।आदर्श कुमार को खेलता देखकर विद्यालय के सहायक शिक्षक शशिभूषण शर्मा हत्थे से उखड़ गए और उसे पटक-पटक इतना पीटे कि उक्त बालक का बाया हाथ टूट गया।शिक्षकों द्वारा आनन-फानन में प्राइवेट क्लीनिक में ले जाकर बालक का इलाज कराया गया।उसके बाद बच्चों को खड़ा कर शिक्षकों द्वारा वीडियो बनाकर छात्र को घर ले जाकर छोड़ दिया गया।
जब उक्त बात की जानकारी छात्र के परिजनों को मिली तो आक्रोशित परिजन अपने बच्चे को लेकर बेलदौर थाना पहुंच गए।जहां बेलदौर थाना के कर्मियों द्वारा कहा गया कि पहले बच्चे का इलाज कराओ।तत्पश्चात प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर पहुंचकर छात्र का इलाज करवाया गया।इस संबंध में स्मृति कुमारी,रिचा कुमारी,राजमणि कुमारी,कल्याणी कुमारी,सोनी कुमारी,बिट्टू कुमार,गुलशन कुमार समेत विद्यालय के दर्जनोंलछात्र-छात्राओं ने बताया कि शशि भूषण कुमार नामक शिक्षक द्वारा आदर्श के साथ बेरहमी के साथ मारपीट करते हुए उसका हाथ तोड़ दिया गया।
इधर इस मामले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अरुण कुमार यादव से मोबाइल के जरिए पूछताछ करने की कोशिश की गई,लेकिन उन्होंने कॉल रीसिव करना मुनासिब नहीं समझा।बहरहाल, यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है और स्थानीय लोग हैवान बने शिक्षक को कोसते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।लोगों का कहना है कि निर्दयी शिक्षक का अमानवीय चेहरा सबके सामने आ गया है।