कोविड मरीजों की चिकित्सा व्यवस्था एवं मौत के कारणों की डीएम डॉक्टर आलोक रंजन घोष ने की समीक्षा,कई दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा-मरीजों के परिजनों को डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में आवाजाही करने की नहीं है अनुमति,क्लोज सर्किट टीवी के जरिए हो रही निगरानी*
राजेश सिन्हा
बेकाबू दिख रहे कोरोना महामारी के बीच इंसानों की जिंदगी बचाने के लिए खगड़िया जिला प्रशासन की तत्परता चरम पर है।जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष के द्वारा तमाम स्थितियों पर पैनी नजर रखते हुए लगातार आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं। इस बीच मिल रही जानकारी के अनुसार आज गुरुवार अर्थात 06मई को जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष ने कोविड केयर सेंटर एवं डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती संक्रमित मरीजों की उपचार पद्धति एवं मौत के मुंह में समा चुके मरीजों की मृत्यु के कारणों की गहन समीक्षा की।सिविल सर्जन द्वारा जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन एवं उनके स्तर से अब तक उठाए गए कदमों की जानकारी भी ली गई।साथ ही महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए गए। ***************************************************
कोविड के उपचार हेतु संस्थागत व्यवस्था के तहत मानक प्रक्रिया का पालन कर इलाज करने की बात कहते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि प्रत्येक मरीज की पृथक फाइल खोली जाए और इसमें उसके वाइटल्स दर्ज किए जाएं।मसलन भर्ती के समय उसका ऑक्सीजन स्तर कितना था,नब्ज का पल्स कितना था।इलाज के दौरान उसकी तबीयत स्थिर है,इसमें सुधार हो रहा है या हालत खराब हो रही है।उन्होंने कहा कि कोविड केयर सेंटर और डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में 8-8 घंटे के शिफ्ट में डॉक्टरों और नर्सों की प्रतिनियुक्ति की गई है।उन्हें मरीजों से संबंधित वाइटल्स फाइल में दर्ज करना है।डीएम के मुताबिक समान हालत वाले मरीजों को एक ही वार्ड में रखना है।इलाज के दौरान ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का भी प्रयोग करना है।हल्के संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के माध्यम से ऑक्सीजन दिया जा सकता है।केवल गंभीर मामले में ही ऑक्सीजन सिलेंडर का प्रयोग किया जाए।जिन मरीजों में ऑक्सीजन स्तर 90 से ऊपर है और जिनकी हालत बेहतर है,उन्हें डिस्चार्ज कर देना है, ताकि बेड की उपलब्धता अन्य गंभीर मरीजों के लिए संभव हो सके।उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन आपूर्ति एवं सिलेंडर की उपलब्धता को देखते हुए यथासंभव गंभीर रुप से पीड़ित मरीजों को ही ऑक्सीजन सिलेंडर से ऑक्सीजन देना है।दवाओं विशेषकर रेमडेसीविर का प्रयोग भी मानक चिकित्सा प्रोटोकॉल के तहत करना है।डीएम ने जोर देकर कहा है कि बेहतर ढंग से चिकित्सीय सुविधाएं मरीजों को उपलब्ध करानी है। *****************************************************
डीएम द्वारा डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में मरीजों की हुई मौत की समीक्षा के दौरान यह तथ्य सामने आया कि ऐसे मरीजों की भर्ती के समय ही हालत बहुत गंभीर थी एवं ऑक्सीजन का स्तर अत्यधिक निम्न था।मृत मरीजों के शव को बॉडी बैग में रखकर देने और इनके परिजनों को दो सेट पीपीई किट अनिवार्य रुप से उपलब्ध कराने का निर्देश डीएम द्वारा दिया गया। ***************************************************
डीएम आलोक रंजन घोष ने यह भी कहा कि मरीजों के परिजनों को डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में आवाजाही करने की अनुमति नहीं है।क्लोज सर्किट टीवी एवं सुरक्षाकर्मियों के द्वारा इसकी निगरानी की जानी है। ***************************************************
जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष ने यह भी निर्देश दिया कि प्रतिदिन सुबह और शाम में फोन करके होम आइसोलेशन में रहने वालों का हाल-चाल लेना है और और होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों से गृह-भेंट करने के लिए सचल मेडिकल टीम गठित करना है।जिलाधिकारी ने सदर अस्पताल में 24 X 7 कोविड सैंपलिंग की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया और कहा कि कोविड मरीजों के परिजनों के ठहरने के लिए टेंट की व्यवस्था निश्चित तौर पर की जानी है। ***************************************************
जिलाधिकारी द्वारा एंबुलेंस के उपलब्धता की समीक्षा करते हुए बताया गया कि अगर किसी निजी एंबुलेंस चालक द्वारा अधिक किराया मांगा जाता है,तो इसकी शिकायत कोविड नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 06244- 222168 पर की जा सकती है। ***************************************************
बता दें कि डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में जिलाधिकारी द्वारा तीन शिफ्ट में पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है,जो वहां की स्थिति से नियमित तौर पर जिलाधिकारी को अवगत भी कराएंगे।जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित इस समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ-साथ उप विकास आयुक्त श्रीमती अभिलाषा शर्मा,सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार सिंह,प्रभारी पदाधिकारी,गोपनीय चंदन कुमार और हेमंत कुमार सहित संबंधित अधिकारियों द्वारा भाग लिया गया। *****************************************************
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।