इरशाद अली/खगड़िया ब्यूरो
शहर के कृष्णापुरी बलुआही स्थित राजद कार्यालय में आज 22सितम्बर को पूर्व नगर सभापति सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव के द्वारा उदय यादव को युवा राजद जिलाध्यक्ष एवं मोहम्मद नसीम उर्फ लंबू को युवा राजद का जिला प्रधान महासचिव बनाये जाने पर अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।इस अभिनंदन सभा में दोनों को गुलदस्ता देकर और माला पहनाकर मिठाई खिलाते बधाई दी गयी।राजद जिला अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने कहा कि खगड़िया युवा राजद की कमान उदय यादव और मोहम्मद नसीम को मिलने से युवा राजद का संगठन और मजबूत होगा।काफी ऊर्जावान यह दोनों साथी युवा राजद को पंचायत स्तर से बूथ स्तर तक मजबूत करने का काम करेंगे।श्री यादव ने कहा कि जिस संविधान के बल पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री बनने के बाद बिहार के दलित,पिछड़ों,शोषित व पीड़ित को शिक्षा और नौकरी में आरक्षण देकर समाज की मुख्यधारा से जोड़ने काम किया,समाज के अंतिम वर्ग के लोगों को आगे लाने का काम किया,उसी संविधान को पलटने की साजिश बीजेपी की सरकार कर रही है।
उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव के द्वारा किया गया उक्त काम सामंतवादी और मनुवादी विचारधारा को मानने वाले लोगों को रास नहीं आया और षड्यंत्र कर उन्हें मुकदमे में फंसा दिया।लेकिन लालू प्रसाद यादव बिना डरे गरीब,दलित,शोषित और पीड़ित के हक व अधिकार की लड़ाई लड़ रहे हैं।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अचानक लोकसभा का सत्र बुलाकर महिला आरक्षण बिल लाए हैं।लेकिन यह सिर्फ चुनावी जुमला है।उनका मकसद यह नहीं है कि महिलाओं को सही मायने में आरक्षण मिले।महिलाओं को आरक्षण देना ही है तो 2024 के लोकसभा चुनाव में क्यों नहीं दिया जा रहा है!2029 में देने की बात क्यों कर रहे हैं।
युवा राजद जिलाध्यक्ष उदय यादव ने कहा कि लगातार तीसरी बार मुझ पर विश्वास कर जिस विश्वास के साथ युवा राजद खगड़िया का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है,उस विश्वास को टूटने नहीं दूंगा।राष्ट्रीय जनता दल का विचार गांव-गांव तक पहुंचाने का काम करुंगा।एक बूथ पर पंद्रह युवा राजद के कार्यकर्ता की तैनाती करेगें,ताकि आगामी लोकसभा चुनाव में खगड़िया लोकसभा से ‘इंडिया’गठबंधन के उम्मीदवार को जिताने काम किया जा सके।उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल के शीर्ष नेतृत्व खासकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव,प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह,प्रधान महासचिव रणविजय साहु एवं युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव के प्रति आभार प्रकट किया।इधर युवा राजद के नव मनोनीत जिला प्रधान महासचिव मोहम्मद नसीम उर्फ लंबू ने कहा कि जिस आशा और विश्वास के साथ मुझे जिम्मेदारी दी गई है,उस पर खड़ा उतरने का काम करुंगा।युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष को धन्यवाद देता हूं कि मुझ पर विश्वास कर इतनी बड़ी जिम्मेदारी उन्होंने दी है।सबसे ज्यादा शुक्रगुजार पूर्व नगर सभापति सह राजद जिलाध्यक्ष का हूं।उनके प्रति आभार प्रकट करता हूं कि मुझे प्रधान महासचिव बनवाकर एक अल्पसंख्यक को भी इस लायक समझा गया।
अभिनंदन समारोह में उपस्थित जिला प्रधान महासचिव नंदलाल मंडल,उपाध्यक्ष प्रमोद यादव, आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार उर्फ राजा चौधरी, नगर निकाय प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष विजय यादव,पंचायती राज प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राजकिशोर राज,झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार,जिला महासचिव सह वार्ड पार्षद पप्पू यादव,जिला महासचिव चंदन सिंह,सचिव शकलदीप यादव,पूर्व वार्ड पार्षद सह जिला मीडिया प्रभारी रणवीर कुमार,कोषाध्यक्ष आमिर खान,कार्यालय सचिव सर्वजीत पांडे,राजद के वरिष्ठ नेता नरेश यादव,युवा राजद के जिला महासचिव राणा यादव तथा छात्र नेता रौशन कुमार ने माला पहनाकर बधाई दी।इनके अलावा जिला उपाध्यक्ष कैलाशचंद्र यादव,महिला जिलाध्यक्ष रंजू सहनी,जिला प्रवक्ता अजीत सरकार,चंद्रशेखर कुमार,नगर निकाय प्रकोष्ठ के जिला प्रधान महासचिव पंकज रंजन, कोषाध्यक्ष गुंजन कुमार आदि ने भी बधाई दी है।