इरशाद अली/खगड़िया ब्यूरो
जिले के गोगरी एवं आसपास के इलाके में बिजली की आंख मिचौली का खेल रोके नहीं रुक रहा है।गुरूवार की शाम से भर रात तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही।हालांकि बीते दिनों को अगर छोड़ दिया जाए तो बराबर लोगों की शिकायत रहती है कि बिजली की आंख मिचौली का खेल गोगरी एवं आसपास के इलाके में चला आ रहा है।यहां लगातार कई घंटों तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।विभाग द्वारा विद्युत आपूर्ति बाधित होने के पीछे ज्यादातर 33 केवी एवं 11 केवी में फॉल्ट आ जाना बताया जाता है।स्थानीय लोगों का कहना है कि बीते कई दिनों से बिजली का आना जाना जारी है।गुरुवार को लगातार विद्युत आपूर्ति बाधित रहने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।रात में लोग अंधेरा में समय काटने को मजबूर रहे।
आक्रोशित लोगों का कहना है कि,स्थिति यह रही कि रात भर मच्छर काटने के कारण लोग सही से सो भी नही पाए।कई उपभोक्ताओं ने बताया कि विद्युत आपूर्ति बाधित होने से लोगों को सिर्फ गर्मी का सामना करना नहीं पड़ता है बल्कि कई तरह की परेशानियां होती है।वैसे गोगरी एवं आसपास के इलाके में नियमित विद्युत आपूर्ति बहाल करने को लेकर विभाग के अधिकारी एवं कर्मी भी लगातार प्रयास कर रहे हैं।लेकिन लगातार बारिश होने के वजह से समस्या कम होने का नाम ही नहीं ले रही था।गुरूवार को लगातार बारिश होने के कारण 33 केवी में फॉल्ट हो जाने के कारण विद्युत आपूर्ति लगभग कई घंटे बाधित रही।कर्मियों ने लगातार पेट्रोलिंग कर फॉल्ट को डिटेक्ट किया व उसे ठीक कर विद्युत आपूर्ति बहाल किया।विद्युत आपूर्ति बहाल होने के बाद उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली।
इधर विभाग के अधिकारी ने बताया कि गोगरी को नियमित विद्युत आपूर्ति बहाल कराने को लेकर वे लगातार प्रयासरत हैं।गुरुवार को 33 केवी में खराबी आ जाने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित रही।जिसे बाद में डिटेक्ट कर आपूर्ति बहाल कर लिया गया।