गौरव सिन्हा कोरोना महामारी ने इंसानों की जिंदगी के रफ्तार पर ब्रेक लगा रखा है।तमाम सरकारी कोशिश के बाद भी संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है और लोगों की मौत का सिलसिला जारी है।प्रशासनिक स्तर से कोरोना पर काबू पाने की कोशिश तो हो ही रही है,आम लोग भी कोरोना से बचने और बचाने के जतन में लगे हैं।इस बीच मिल रही जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार अर्थात 7 मई को युवा शक्ति सेवादल के नेतृत्व में खगड़िया जिले के धुसमुरी विशनपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 9 ,10 ,11 एवं 07 नंबर को मिलाकर कुल 4 वार्डों में ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव का कार्य पूर्ण कर लिया गया।शेष वार्डों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जाना है।यह छिड़काव कोविड-19 को देखते हुए किया जा रहा है।ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव का नेतृत्व कर रहे छात्र जिला अध्यक्ष रौशन कुमार ने कहा कि जिस तरीके से देश में महामारी की स्थिति बनी हुई है,उस स्थिति के बीच सर्वमान्य नेता पप्पू यादव एवं पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव के नेतृत्व में पूरे बिहार के विभिन्न जिलों में महामारी से निपटने के लिए अस्पतालों की व्यवस्था, अस्पताल में लोगों के लिए सही समय पर ऑक्सीजन की व्यवस्था,बेड की व्यवस्था, दवाई की व्यवस्था,मुफ्त भोजन की व्यवस्था जैसी सहायता पहुंचा रहे हैं।इसी प्रेरणा के साथ वह युवा शक्ति सेवादल के नेतृत्व में पूरे पंचायत में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव,सैनिटाइजिंग एवं जगह-जगह पर लोगों को कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करने को लेकर अपील कर रहे हैं।लोगों के बीच जागरुकता भी फैलाया जा रहा है,ताकि इस महामारी से हम लोग लड़ सके।उन्होंने कहा कि इस विकट परिस्थिति में युवा शक्ति सेवादल द्वारा पिछले वर्ष भी महामारी के दौरान हर परिस्थिति से लड़ने को लेकर आम जनता के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का काम किया गया था।इस वर्ष भी वह लोग अपनी पूरी टीम के साथ हर विकट परिस्थिति में लोगों की सेवा व सहायता में तत्पर हैं।श्री राणा के मुताबिक उनकी टीम खगड़िया सदर अस्पताल सहित जिले के विभिन्न निजी क्लीनिकों में भी लोगों को बेड दिलाने,ऑक्सीजन मुहैया कराने,दवाई की व्यवस्था कराने और असहाय लोगों के लिए भोजन की मुफ्त व्यवस्था करने जैसी विभिन्न जिम्मेदारियों के साथ लगे हुए हैं।युवा शक्ति सेवादल की पूरी टीम 24 घंटे लोगों की सहायता में तत्पर रहती है और रहेगी। **************************************************** इधर युवा शक्ति सेवा दल के कार्यों को देखकर ग्रामीणों ने सराहना की है और कहा है कि निश्चित रुप से युवाओं ने जो बागडोर संभाली है, काबिले तारीफ है।ग्रामीणों का यह भी कहना है कि इस महामारी से लड़ाई में निश्चित रुप से हम लोग जीतेंगे।आज जिस तरीके से युवा शक्ति सेवादल के साथी गांव-कस्बे में घूम-घूम कर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, सैनिटाइजिंग का कार्य आदि कर रहे हैं और लोगों को जागरुक करने का काम कर रहे हैं,निश्चित रुप से यह जिम्मेदारी सरकार को निभानी चाहिए।लेकिन युवाओं द्वारा अपने कंधों पर इस तरह की जिम्मेदारी लेकर यह दिखाने का कार्य किया जा रहा है कि हर परिस्थिति में हर तरह की जिम्मेदारी लेने के लिए हम युवा सक्षम हैं।इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए, बहुत कम होगी। ऐसे युवाओं की जरूरत है समाज को। इस छिड़काव कार्य में युवा शक्ति सेवादल के क्रांतिकारी साथी घनश्याम मिस्त्री,रंजीत कुमार, धर्मेंद्र कुमार,इंद्रजीत कुमार अमरजीत कुमार,पिंटू कुमार, अजय कुमार,विकास कुमार गुड्डू कुमार,गुरुदेव कुमार,विपिन कुमार, नीतीश, मनीष कुमार,दीपक कुमार, मिथुन कुमार,राम कुमार आदि की सराहनीय भूमिका देखी जा रही है। ****************************************************
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।