इरशाद अली/खगड़िया ब्यूरो
किराना दुकान की आड़ में चल रहे प्रतिबंधित सिरप के कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए जिले की गोगरी पुलिस ने थाना क्षेत्र के शेरगढ़ गांव से एक युवक को भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप कोरेक्स के साथ गिरफ्तार कर लिया है।जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शेरगढ गांव स्थित एक किराना दुकान में प्रतिबंधित कोरेक्स सिरप का धंधा बडे पैमाने पर किया जाता है।सूचना के आधार पर पुलिस जब शेरगढ़ निवासी ललित साह के पुत्र गुलशन कुमार के किराना दुकान पर पहुंचकर जांच की,तो मामला सत्य पाया गयी।
गुलशन की दुकान से 16कार्टन कोरेक्स बरामद किया गया।थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि किराना दुकानदार गुलशन को 16कार्टन में बंद 2400सौ बोतल कोरेक्स के साथ गिरफ्तार किया गया है।240 लीटर के साथ कोरेक्स के साथ पुलिस गिरफ्त में आए दुकानदार को नामजद कर जेल भेजा जाएगा।
उन्होंने कहा कि शराब के साथ-साथ कोरेक्स पर भी बैन लगा हुआ है।इधर शेरगढ़ सहित आसपास के लोगों का कहना है कि इलाके में कई ऐसी दुकानें है, जहां प्रतिबंधित कफ सिरप का कारोबार होता है।जरुरत है ऐसे धंधेबाजों को चिन्हित कर गिरफ्तार करने की।