इरशाद अली/खगड़िया ब्यूरो
जिले के गोगरी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कटघरा स्थित मध्य विद्यालय कटघरा के बच्चों पर एक दबंग युवक द्वारा विद्यालय में जबरन प्रवेश कर महज इसीलिए सितम बरसाया गया,क्योंकि किसी बच्चे ने भूलवश सड़क पर पानी फेंक दिया और पानी के छींटे दबंग पर पड़ गए।इस मामले में उक्त विद्यालय की प्रधानाध्यापिका वीणा कुमारी द्वारा बताया गया कि किसी बच्चे द्वारा खाना खाने के बाद छत से पानी फेंक दिया गया और पानी सड़क पर पानी चला गया।इसी दौरान उस रास्ते से गुजर रहे कटघरा निवासी मंटू राय पर पानी के छींटे पड़ गए।लेकिन मंटू राय को शक हुआ कि किसी बच्चे द्वारा उन पर पेशाब कर दिया गया है।इसके बाद वह विद्यालय में घुसकर कई बच्चो को पीटने लगे।हालांकि यह घटना मंगलवार की है।
इस मामले में पंचायत समिति सदस्य अशोक पंत ने कहा कि इस तरह के मामले में उक्त आरोपी पर कार्यवाही अवश्य होनी चाहिए।यदि बच्चा ऊपर से पानी फेंक दिया और उस व्यक्ति पर पानी के छींटे पड़ गए तो उन्हें विद्यालय के शिक्षक या प्रधानाध्यापक से शिकायत करनी चाहिए थी।न कि अबोध बालक को बेरहमी से पीटना चाहिए था।इधर, इस मामले में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका द्वारा उक्त आरोपी के खिलाफ थाना में आवेदन देने की बात कही जा रही है।वहीं कुछ जानकारों का कहना है कि इस घटना पर लीपापोती के लिए कई लोग लग गए हैं।
दूसरी तरफ थानाध्यक्ष रंजीत कुमार द्वारा भी यह कहते हुए सुना गया कि मामले की जानकारी तो है,लेकिन उक्त विद्यालय की प्रधानाध्यापिका द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया है।अब ऐसे में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।कई लोगो द्वारा यह सवाल उठाया जा रहा है कि जब स्कूल की प्राध्यापिका द्वारा खुद कही जा रही है कि आवेदन दिया गया है तो उस पर लीपापोती का खेल क्यों खेले जाने का प्रयास किया जा रहा है!आखिर उक्त दबंग व्यक्ति को बचाने की कोशिश क्यों की जा रही है!!