रेशु रंजन/खगड़िया
जिले के पसराहा थाना अंतर्गत बंदेहरा में खाना बनाने के दौरान आज एलपीजी गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से लगभग एक दर्जन घरों में आग लग गयी।हालांकि इस घटना में जान माल के क्षति की खबर नहीं है।बताया जा रहा है कि बन्देहरा गांव में घटित इस घटना में मल्लिक समाज के एक दर्जन से अधिक परिवारों का घर जलकर राख हो गया है।
इधर बन्देहरा के सरपंच प्रतिनिधि रणवीर यादव ने बताया कि खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर के ब्लास्ट से अचानक आग लग गयी।आग की लपटें इतनी तेज थी कि किसके घर से आग की चिंगारी उठी,उसका पता नहीं चल सका।जब तक लोग कुछ समझ पाते,तब तक आग ने एक दर्जन से अधिक घरों को अपने चपेट में ले लिया था।इसकी सूचना मिलने पर मौका-ए-वारदात पर पहुंचे पसराहा के दमकल कर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया।
इस आगलगी की घटना में जब्बन मल्लिक,कुताय मल्लिक, संतोष मल्लिक,मुकेश मल्लिक , कारे मल्लिक,मनोज मल्लिक , कुरा मल्लिक,नेवल मल्लिक, विनोद मल्लिक,केवल मल्लिक , जय किशोर मल्लिक और एक छत का घर छतिग्रस्त होने की खबर है।इस आग लगी की घटना में घर में रखी लाखों की सम्पत्ति जलकर राख हो गयी।