रेशु रंजन/खगड़िया
जिले के गोगरी अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत बरहरा के वार्ड संख्या 34 में किसान के सौ बीघे खेत में लगी फूल गोभी की फसल बर्बाद हो गयी है।बताया जा रहा है कि लगातार चार दिनों तक मूसलाधार बारिश पड़ने से फूलगोभी की फसलें बर्बाद हो गयी।इस बात की सूचना मिलने पर वार्ड संख्या 34 की वार्ड पार्षद उषा देवी ने मौके पर पहुंच कर क्षेत्र का जायजा लिया और इसकी सूचना जिला कृषि पदाधिकारी को दी।
उसके बाद गठित कृषि विभाग की जांच टीम ने फसल की जांच की।किसानों के द्वारा बताया गया कि लगभग 7 से 10 लाख की पूंजी के लागत से फूल गोभी के बीज को बोया गया था।लेकिन 4 से 5 दिनों तक हुई भीषण बारिश के कारण सारा फसल बर्बाद हो गया।पीड़ित किसान मुकेश चौरसिया ने बताया कि दर्जनों किसानों को फसल से लगभग लाखों का मुनाफा होता।लेकिन फसल होने से पहले बिना मौसम बारिश पड़ने के कारण बर्बाद हो गया है।
खून के आंसू रोने को विवश मुकेश चौरसिया,सिकंदर चौरसिया,अर्जुन चौरसिया, मिथिलेश चौरसिया,भूषण चौरसिया आदि सहित दर्जनों किसानों ने जिला प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है।बिलख रहे किसानों ने बताया कि कर्ज लेकर हमने खेती की थी।अब हम कर्ज में डूब जाएंगे सरकार हमें उचित मुआवजा दे।