रेशु रंजन/खगड़िया
सच्चे जननायक के तौर पर लोगों के दिलों में वास करने वाले कर्पूरी ठाकुर के सिद्धान्त आज भी प्रासंगिक हैं।वे हमेशा गरीब व शोषितों के उत्थान के लिए प्रत्यनशील रहते थे।आज सबके चहेते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों तक विकास की गाड़ी पहुंचा रहे हैं।विपक्ष द्वारा लाया गया महिलाओं का आरक्षण बिल अभी लागू नहीं किया जायेगा।केन्द्र सरकार द्वारा लाया महिला आरक्षण बिल महज महिलाओं के वोट लेने का हथकंडा है।उक्त बातें बिहार सरकार के अल्पसंखयक कल्याण मंत्री जमां खान साहब ने जिले के परबत्ता विधानसभा के जदयू विधायक डॉक्टर संजीव कुमार के आवासीय परिसर में आज शनिवार को जदयू की ओर से आयोजित कर्पूरी चर्चा को संबोधित करते हुए कही।परबत्ता प्रखंड अध्यक्ष सुबोध साह की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन जदयू के राज्य परिषद सदस्य मिथिलेश कुमार ने किया।
चर्चा में मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार सरकार के अल्पसंखयक कल्याण मंत्री मंत्री जमा खान साहब सहित सांसद दिलेश्वर कामत,पूर्व मंत्री सह विधायक श्रीमती बीमा भारती,विधायक विजय सिंह निषाद,विधायक डॉक्टर संजीव कुमार,मोहम्मद अलीम अंसारी साहब एवं पूर्व विधायक लखन ठाकुर सहित जदयू प्रदेश के कई वरीय नेतागण सम्मलित हुए।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के मंत्री जमा खान साहब ने कहा कि खगड़िया ही नहीं,पूरे बिहार में ‘इंडिया’ गठबंधन सभी लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करेगी।परबत्ता विधानसभा क्षेत्र हमारे गठबंधन के लिए अभेद किला बन गया है।
सांसद दिलेश्वर कामत ने कहा कि मुख्यमंत्री रहते हुए कर्पूरी ठाकुर ने बिहार के वंचितों के हक में न सिर्फ काम किया,बल्कि उनका मनोबल भी बढ़ाया।जिसके वजह से दलित-पिछड़े राजनीति में ही नहीं,बल्कि हर क्षेत्र में आगे बढ़े हैं।उन्होंने पिछड़ों को 26 फीसदी आरक्षण भी देने का काम किया, जो देश में पहली बार बिहार में लागू किया गया था।पूर्व मंत्री सह विधायक श्रीमति बीमा भारती ने कहा कि,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिलाओं के लिए पूर्व में ही 50 प्रतिशत आरक्षण दे चुके हैं।हम सबके नेता जो बोलते हैं,वह करते हैं।आज अतिपिछड़ा समाज एकजुट होकर नीतीश कुमार जी के साथ है।स्थानीय विधायक के नेतृत्व में परबता विधानसभा क्षेत्र में विकास की नई गाथा लिखी जा रही है और हर समाज तक विकास पहुंच रहा है।
इस अवसर पर स्थानीय विधायक डॉ संजीव कुमार ने कहा कि,जन नायक कर्पूरी ठाकुर किसी व्यक्ति का नाम नहीं,बल्कि बिहार में दबे-कुचले तथा शोषितों के जीवन में सामाजिक,आर्थिक तथा शिक्षा क्रांति लाने वाले इतिहास का नाम है।उनके कार्यकाल में दबे,कुचले लोगों का भारी पैमाने पर उत्थान हुआ है।उनके पदचिन्हों पर चलकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनके अधूरे सपनों को पूरा कर रहे हैं।आज परबत्ता विधानसभा क्षेत्र में बिहार सरकार की सारी योजनाएं धरातल पर दिखती है।विधायक डॉ संजीव कुमार ने कर्पूरी ठाकुर की चर्चा करते हुए कहा कि वह सब को साथ लेकर चलते थे।किसी के खिलाफ उन्होंने काम नहीं किया।उच्च वर्ग के खिलाफ भी उन्होंने कभी काम नहीं किया।परबत्ता में चारों तरफ़ विकास की लहर दौड़ रही है।उन्होंने दावे के साथ कहा कि,विकसित परबत्ता और विकसित खगड़िया का सपना जल्द पूरा होगा।अतिपिछड़ा समाज सहित सभी वर्गों का साथ नीतीश कुमार के साथ है और इस बार खगड़िया लोकसभा में पार्टी की जीत सुनिश्चित होगी।उसके लिए तन- मन से लगा हूं।
विधायक विजय सिंह निषाद ने कहा कि जिस प्रकार जननायक कर्पूरी ठाकुर ने शोषित,दबे- कुचले लोगों के उत्थान के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया,उसी रास्ते पर नीतीश कुमार भी चल रहे हैं।उन्होंने विद्यालयों में सभी वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए पोशाक राशि तथा साइकिल योजना के तहत लाभ पहुंचाया।साथ ही वृद्धा पेंशन भी सभी वर्गों के लोगों के लिए लागू कर दिया,जो यह दर्शाता है कि वह किसी जाति के नेता नहीं,बल्कि देश के नेता हैं।आज पूरे बिहार का निषाद समाज नीतीश कुमार के साथ है।इस बार लोकसभा केलचुनाव में खगड़िया ही नहीं, पूरे बिहार में निषाद समाज एकजुट होकर जेडीयू के पक्ष में खड़ा है।
इस अवसर पर मुंगेर प्रमंडल प्रभारी मुकेश विद्यार्थी,जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल,प्रदेश महासचिव सुनील कुमार,प्रदेश राजनीतिक सलाहकार अजय मंडल,प्रदेश सचिव सुमित कुमार, पूर्व प्रमुख मानसी बलवीर चांद, जिला प्रवक्ता राकेश पासवान शास्त्री,जिला उपाध्यक्ष पंकज पटेल,जदयू राज्य परिषद सदस्य मिथिलेश कुमार,जिला उपाध्यक्ष उमेश सिंह पटेल,मानसी प्रखंड अध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह, गोगरी प्रखंड अध्यक्ष मायाराम मंडल,जिला महासचिव अनुज शर्मा,प्रदेश उपाध्यक्ष मो अब्दुल हलीम अंसारी,जिला महासचिव मणिभूषण राय,जदयू नेता ध्रुव शर्मा,वार्ड पार्षद रवि यादव,प्रदेश महासचिव प्रशांत गौरव उर्फ मनमन बाबा,लगार मुखिया मुन्ना यादव,शेर के मुखिया मिथलेश यादव,एमडी लाल खान,तमेथा करारी के मुखिया राजीव चौधरी, पूर्व जिप सदस्य एमडी ग्यास, एमडी लाल खान,जोरावरपुर मुखिया चंद्रवंशी,जेडीयू नेता सुनील यादव,मुकेश पटेल,जदयू जिला उपाध्यक्ष रवि यादव,पूर्व मुखिया रामबालक चौधरी,गोगरी के मुखिया जनार्दन मण्डल, जेडीयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शशि कांत मण्डल,पूर्व जिप सदस्य इब्राहिम साह सहित हज़ारों की संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।