राजेश सिन्हा कोरोना महामारी या इंसानों की भूल,यह तो अभी तक लोगों के समझ में नहीं आ रहा है,लेकिन तमाम विपरित परिस्थितियों में सेवा भाव केसाथ खड़ी रहने वाली सीता ने एक बार फिर तमाम लोगों से मार्मिक अपील की है।दरअसल,खगड़िया की नगर सभापति श्रीमति सीता कुमारी ने इस विकट परिस्थिति में कहा है कि कोरोना संक्रमण के दूसरी लहर बहुत ही तेज़ी से फैल रही है।इसके चेन को तोड़ने के लिए नगर परिषद, खगड़िया द्वारा लगातार शहर के सभी वार्डों में क्रमवार सेनेटाइज़िंग और चूना व बिलीचिंग का छिड़काव किया जा रहा है।कहा है कि जिला प्रशाशन के द्वारा जिस वार्ड और मुहल्ले को केंटेन्मेंट जोन बनाया गया है,वहां प्रतिदिन सफाईकर्मियों द्वारा सेनेटाइज़िंग,चूना व बिलीचिंग का छिड़काव किया जा रहा है। ****************************************************
सीता ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए शहर के आमजनों को जागरुक होने की जरूरत है। जिला प्रशासन और नगर परिषद द्वारा इस महामारी से बचाव के लिए मेहनत की रही है।भावुक अंदाज में उन्होंने कहा कि ऐसे में आमजनों से अपील करतीं हूं,कि बेवजह घर से नहीं निकलें।आवश्यक कार्यों से ही घर के बाहर निकलें,अगर निकले भी,तो मास्क पहनकर निकलें और सोशल डिसटेंस का पालन करें,तभी हम खगड़िया वासी इस वैश्विक महामारी को हरा सकेगें। ***************************************************
इधर संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्देश के आलोक में नगर परिषद क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न वार्डो में रिक्शा चालक, ठेला चालक, फुटपाथी दुकानदार,सफाई कर्मी एवं स्लम बस्ती में रहने वाले प्रति परिवार को छह मास्क दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के सी0आर0पी0, नगर मिशन प्रबंधक एवं नगर परिषद के कर्मियों द्वारा वितरण किया जा रहा है। **** कहा कि,मास्क वितरण कार्य का मोनीटररिंग नगर प्रबंधक राजीव कुमार झा स्वयं कर रहे हैं, ताकि वितरण कार्य सुचारू रूप से हो। दूसरी तरफ मिल रही जानकारी के अनुसार, नगर परिषद खगड़िया द्वारा पिछले कई दिनों से मास्क वितरण का कार्य किया जा रहा है।अभी तक कुल 4100 लोगों के बीच मास्क का वितरण किया गया है।मास्क वितरण के साथ-साथ नगर परिषद के कर्मी और शहरी आजीविका मिशन के कर्मियों द्वारा आम-आवाम को जागरुक किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि आपलोग मास्क पहनकर ही दुकान पर बैठें और सामान देते समय आमलोगों को सोशल डिडटेंस रहने के लिए अनुरोध करें। ***
मास्क वितरण के दौरान शहरी आजीविका के नगर मिशन प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार, मिशन के सी आर पी रिंकी कुमारी, चंदा कुमारी,सोनम कुमारी, एकता कुमारी, प्रतिमा कुमारी,रेणु कुमारी,विभा कुमारी,नगर परिषद के कर्मी अभिमन्यु सिंह,राजकुमार साह, निशांत कुमार आदि की अतुलनीय भूमिका देखी गई।। ***
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।