जय चन्द्र कुमार/खगड़िया
जिले के पसराहा थाना अंतर्गत महद्दीपुर के समीप एक तालाब में डूब रहे दस बच्चों की जान बचाकर एसटीएफ के दो जवान खासे सुर्खियों में हैं।बच्चो अभिभावक सहित स्थानीय लोग न केवल दोनों एसटीएफ जवानों की जमकर तारीफ कर रहे हैं, बल्कि उनके दीर्घायु होने की कामना भी कर रहे हैं।हुआ यूं कि पसराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत झंझरा-महद्दीपुर सड़क के समीप स्थित एक तालाब में अनियंत्रित होकर स्कूली बच्चों से भरा एक ई-रिक्शा पलट गया।गहरे पानी में ई-रिक्शा पलटने के कारण स्कूली बच्चों की चीख-पुकार से अफरा-तफरी मच गयी।इसी बीच संयोगवश मॉर्निंग वॉक से लौट रहे एसटीएफ के दो जवानों की नजर डूब रहे बच्चों पर पड़ गयी।
एसटीएफ के दोनों जवानों ने साहस का परिचय देते हुए सभी 10 बच्चों सहित चालक को सुरक्षित पानी से बाहर निकाल लिया।बताया जा रहा है कि ईआईओ पब्लिक स्कूल के दस बच्चों को पास के ही झंझरा गांव से ई-रिक्शा पर सवार कर चालक महद्दीपुर स्थित स्कूल आ रहा था।इसी दौरान तालाब के पास असंतुलित होकर ई-रिक्शा तालाब में पलट गया।रिक्शा में महज 4 से 8 साल के उम्र के छोटे छोटे-छोटे बच्चे सवार थे।
बच्चों से भरे ई-रिक्शा के तालाब में पलटने की खबर से महद्दीपुर और झंझरा गांव में कोहराम मच गया।बच्चों के अविभावक सहित आस-पास के लोग दौड़ते-दौड़ते घटनास्थल पर पहुंचे,लेकिन बच्चों को सही सलामत देखकर सभी ने राहत की सांस ली।प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि एसटीएफ जवानों के साहस से एक बड़ा हादसा टल गया।ससमय बचाव कार्य शुरु नहीं होता तो एक बड़े हादसे की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता था।संयोगवश महद्दीपुर पंचायत सरकार भवन कैम्प में रहे एसटीएफ जवान सत्यनारायण कुमार और मंटू कुमार मॉर्निंग वॉक से लौट रहे थे।घटना उनके आंखों के सामने हुई।उन्होंने प्रोटोकॉल भूलकर मानवीय संवेदना को देखते हुए अपने मोबाइल को किनारे फेंक दिया और तालाब में कूद गए।जब तक आस-पास के लोग मौका-ए-वारदात पर पहुंच पाते,तब तक दोनों जवानों ने सभी दस बच्चों को तालाब से बाहर निकाल लिया।बच्चों के माता पिता ने दोनों जवानों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए उनके लंबी उम्र की कामना की।दूसरी तरफ ई-रिक्शा चालक रंजीत कुमार ने बताया कि मोड़ पर ब्रेक नहीं लगने के कारण हादसा हो गया।इधर सामाजिक कार्यकर्ता मुखिया पुत्र अमन कुमार,पूर्व मुखिया पति राजेन्द्र प्रसाद सिंह,पूर्व पंसस रोहिन सिंह,आलोक कुमार आदि ने दोनों एसटीएफ के जवानों के जज्बे को सलाम करते हुए कहा कि तीन पहिया वाहन स्कूली बच्चों के लिए कतई सुरक्षित नहीं है।विद्यालय प्रशासन स्कूली बच्चों के लिए ऑटो या ई-रिक्शा आदि का प्रयोग न करें।दूसरी तरफ पसराहा थानाध्यक्ष संजय कुमार विश्वास ने कहा कि सभी बच्चे सुरक्षित हैं।दोनों जवानो ने साहसिक कार्य करते हुए सभी बच्चों को डूबने से बचा लिया।इसके लिए दोनों को रिवार्ड मिलनी चाहिए।