*प्रवीण कुमार प्रियांशु
अलौली(खगड़िया)।कोरोना महामारी की बढ़ती दूसरी लहर ने लोगों की जिंदगी रेखा बदलकर रख दी है।सरकार के द्वारा कोरोना के कहर पर काबू पाने के लिए तमाम प्रयास किए जाने के बाद भी संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। कोरोना के प्रभाव को कम करने के लिए राज्य सरकार के द्वारा कई बंदिशें लगाई गई है।खगड़िया के जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष की सक्रियता के कारण जिला मुख्यालय के विभिन्न इलाकों में सरकारी गाइड लाइंस का पालन तो काफी हद तक हो रहा है,लेकिन ग्रामीण इलाकों में सरकारी गाइड लाइंस की धज्जियां उड़ती नजर आ रही है।बावजूद इसके बीडीओ, सीओ और थाना पुलिस द्वारा कोई खास दिलचस्पी नहीं लिए जाने का नजारा भी सरेआम दिख रहा है। *************************************************** बात अगर अलौली प्रखंड अंतर्गत शुम्भा पंचायत की करें,तो यहां लॉक डाउन का कोई खास असर देखने को नहीं मिल रहा है।