रेशु रंजन/खगड़िया
जिले के पसराहा थाना अंतर्गत पसराहा गांव स्थित गैस गोदाम के सामने पानी भरे गड्ढ़े में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी।घटना की सूचना मिलते ही दल बल के साथ मौका-ए-वारदात पर पहुंचे एसआई अकरम खान ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम बाबत खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया है।
घटना कैसे घटी,यह स्पष्ट तौर पर बताना तो फिलवक्त मुश्किल है, लेकिन मौत के शिकार हुए 27 वर्षीय सिंटू कुमार के पिता पसराहा गांव निवासी महेश्वर तांती का कहना है कि सोमवार के सुबह से ही उनका पुत्र घर से गायब था।मजदूरी करने वाला उनका पुत्र सिंटू रोज सुबह-सुूबह पसराहा रेलवे ढ़ाला की ओर टहलने जाता था।बाबा गैस गोदाम के सामने और पसराहा गांव निवासी आजाद सिंह के घर के पीछे स्थित एक पंद्रह फीट गहरे पानी भरे गड्ढ़े में उसकी लाश मिली।
इधर स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक की लाश उसके घर से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर पानी भरे गड्ढ़े में मिलना कई तरह के सवाल को जन्म दे रहा है।मृतक बाहर रहकर मजदूरी करता था।सिंटू कुमार चार बहन और तीन भाईयों में सबसे छोटा था।इधर गड्ढ़े में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी है और लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं।
संवाददाता :- रेशु रंजन