इरशाद अली/खगड़िया ब्यूरो
राजद एससी-एसटी सेल के नेता किशोर कुमार दास द्वारा जाप सुप्रीमो पप्पू यादव एवं युवा शक्ति के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी के समक्ष जन अधिकार पार्टी(लो.)की सदस्यता ग्रहण किए जाने के बाद से कम से कम खगड़िया में राजनीतिक हलचल तेज हो गयी है।
आज शनिवार को मधेपुरा जिले के खुर्दा स्थित जाप सुप्रीमो के आवास पर पहुंचे राजद नेता किशोर दास के साथ-साथ सुमन कुमार पासवान,श्रीकांत पोद्दार, बबलू यादव,दीपक दास, राजनीति साह और अच्छेलाल दास ने भी जन अधिकार पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।
जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने सुमन कुमार पासवान को युवा शक्ति के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष और श्रीकांत पोद्दार को जन अधिकार पार्टी का जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया है।किशोर दास को जाप एससी-एसटी सेल का जिलाध्यक्ष बनाया गया है।
इस अवसर पर जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने सबों को बधाई देते हुए शोषित-पीड़ित वर्ग के लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट लाने और उन्हें उनका हक अधिकार दिलाने के लिए मजबूती से संघर्ष करने की बात कही।उन्होंने कहा कि खगड़िया मेरे लिए घर है।जब- जब खगड़िया में छोटी-बड़ी आपदा आयी,मैंने एक सेवक के रुप में पीड़ित परिवार की मदद की।
वहीं पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद किशोर दास ने कहा कि मैंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत पप्पू यादव के बताए हुए राह पर चलकर की है।बीते पंद्रह वर्षों से युवा शक्ति के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी जी के नेतृत्व में जिले की विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर हुए आंदोलन में भी काफी आगे बढ़ कर भाग लेने का काम किया।उन्होंने कहा कि खगड़िया में एससी-एसटी वर्ग के लोगों का इस्तेमाल सिर्फ और सिर्फ वोट के लिए विभिन्न दलों के नेताओं ने किया है।लेकिन, जब-जब एससी-एसटी वर्ग के लोगों पर कोई विपदा आयी तो उस परिस्थिति में सिर्फ और सिर्फ पप्पू यादव मदद और न्याय दिलाने के लिए आगे आए हैं। किशोर दास ने कहा कि जब परबत्ता के शिरोमणि टोला में दबंगों द्वारा महादलित परिवारों के ऊपर कहर बरपाया गया तो उस वक्त सभी दलों के नेता सिर्फ मूकदर्शक बने रहे,लेकिन पप्पू यादव और उनकी टीम पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए आगे आए।उन्होंने कहा कि पप्पू यादव ही एकमात्र ऐसे नेता हैं,जो सभी वर्ग के लोगों के साथ सामान भाव रखते हैं।पप्पू यादव के नेतृत्व में ही बिहार में जाति-धर्म की दीवार टूटेगी और मानवता कायम होगा।पप्पू यादव अन्य नेताओं की तरह महज स्वार्थ की राजनीति नहीं करते।सेवा भाव उनमें कूट-कूटकर भरा है।पप्पू यादव नेता नहीं,अपितु समाज के लिए दोस्त,भाई और बेटा हैं।
इस अवसर पर युवा शक्ति के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने किशोर दास को बधाई देते हुए कहा कि किशोर दास क्रांतिकारी युवा हैं।वे समाज के शोषित-पीड़ित की मदद के लिए हमेशा तत्पर भी रहते हैं।इस अवसर पर जाप के जिलाध्यक्ष कृष्णा नन्द यादव,जाप युवा परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष आशुतोष यादव,युवा शक्ति के कार्यकारी जिलाध्यक्ष मिथुन कुमार शर्मा,युवा शक्ति के महासचिव राजेश कुमार यादव, मोहम्मद आलम राही,अजीत कुमार पप्पू,जाप के कोषाध्यक्ष नीरज कुमार यादव आदि ने जन अधिकार पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी नेताओं को बधाई देते हुए उनका स्वागत किया।