इरशाद अली/खगड़िया ब्यूरो
जिले के चौथम थाना अंतर्गत करुआ मोड़ के समीप लाखों रुपये के सामानों की लूट के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना अध्यक्ष सत्यव्रत सिंह ने अंतरजिला गिरोह के दो सदस्यों को पिकअप पर लदे लूट के सामानों के साथ गिरफ्तार कर लिया।हालांकि दो लुटेरा भागने में सफल रहा।पुलिस गिरफ्त में आए लूट कांड गिरोह के सदस्यों की पहचान सीतामढ़ी जिले के रुन्नीसैदपुर थाना अन्तर्गत बाड़ा धुनसी गांव निवासी सोनाली साह के पुत्र रौशन कुमार एवं उसी गांव के बिनोद साह के पुत्र शत्रुघ्न कुमार के रूप में हुई है।पुलिस ने गिरफ्तार लुटेरों के पास से एक लूट के मोबाइल सहित पांच मोबाइल भी जब्त किया है।
बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर चांदनी चौक से सामान लेकर कर करुआ मोड़ में सामानों की डिलीवरी देने आई मैजिक गाड़ी (नम्बर बीआर 01जीएल 5043) के ड्राइवर चंदन कुमार के आवेदन पर नामजद लूटेरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।मैजिक ड्राइवर के मुताबिक लुटेरा गिरोह के सदस्यों ने उसे बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया था।इधर घटना की जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष सत्यव्रत सिंह ने बताया कि मैजिक गाड़ी के मालिक के आदेश से गाड़ी में लोड टीवी, एसआईएल लाइट 70 पीस,काजू साड़ी100 पीस,लाईट 102 पीस, रोटी पॉट 100 पीस सामानों की डिलीवरी देने लोकेशन के आधार पर करूआ मोड़ पहुंचा।वहां पूर्व से घात लगाए चार लुटेरे आकर ड्राइवर चंदन को बिल पेमेंट के बहाने अपने भाड़े के कमरे में ले गए।
उसके बाद लूटेरों ने ड्राइवर को बांध कर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की।तत्पश्चात दो लूटेरे भाड़े की स्थानीय पिकअप गाड़ी लाकर मैजिक का सारा सामान पिकअप भान पर लोड कर फरार हो गया।उन्होंने बताया कि लूट की घटना में गिरफ्तार किया गया सीतामढ़ी जिले के रून्नी सैदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बहिलबारा धुनसी गांव निवासी बिनोद साह का पुत्र शत्रुघ्न कुमार स्थानीय पंचायत के मुखिया हत्या कांड का फरारी अभियुक्त भी है।