इरशाद अली/खगड़िया ब्यूरो
जिले के गोगरी थाना क्षेत्र में संचालित एक प्राइवेट बैंक के शाखा प्रबंधक,बैंककर्मी और एजेंट ने मिलकर आम लोगों को तरह-तरह का सब्जबाग दिखाकर न केवल अपने बैंक में उनका खाता खुलवाया,बल्कि वसूल की गई राशि का गबन भी कर लिया और बैंक में ताला जड़कर सभी फरार हो गए।
इस मामले को लेकर तिलक प्रफिसियेंट निधि लिमिटेड जमालपुर गोगरी के कई ग्राहक गोगरी थाना पहुंचे और उक्त बैंक के शाखा प्रबंधक के साथ-साथ बैंक कर्मी और एजेंट को गिरफ्तार कर पैसे लौटवाने की गुहार लगायी है।इटहरी निवासी रमेश चौधरी,रणवीर भारती, दिनेश प्रसाद साह,पूजा देवी, पितौंझिया निवासी रणधीर कुमार,राजीव कुमार,राजकुमार आदि द्वारा थाना में दिए गए आवेदन में उक्त बैंक के शाखा प्रबंधक एवं बैंक कर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की गुहार लगाते हुए कहा गया है कि उक्त बैंक के कर्मी द्वारा प्रतिदिन एवं मासिक के हिसाब से पैसा वसूल कर बैंक में जमा किया जाता था।कुछ दिनों से एजेंट द्वारा राशि की लेन देन धीरे- धीरे कम कर दी गयी।जब शक हुआ तो खोजबीन शुरु की गयी।पता चला कि उक्त बैंक में ताला लटका हुआ है एवं एजेंट भाग गए हैं।
इस मामले में शाखा प्रबंधक गोपालपुर निवासी दिवाकर चौरसिया,एजेंट गोपालपुर निवासी प्रसून कुमार,मुश्कीपुर निवासी जय शंकर चौरसिया, पसराहा निवासी सभर सोहना आदि को नामित करते हुए सभी के विरुद्ध कार्यवाही कर गबन किए गए लाखों रुपए की बरामदगी के लिए गुहार पीड़ितों द्वारा लगाई गयी है।इधर थानाध्यक्ष फैजल अहमद अंसारी ने कहा है कि मामले की जांच कर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।