श्रवण आकाश/खगड़िया
जिले के परबत्ता प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सियादतपुर अगुवानी पंचायत के डुमरिया बुजुर्ग गांव स्थित उसरी टोला के दो घरों में चल रहे मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने कई निर्मित और अर्धनिर्मित हथियार सहित पांच लोगों को हिरासत में लिया है।उसमें एक हथियार निर्माता बताया जा रहा है।हथियार निर्माण में प्रयुक्त होने वाले कई औजार भी बरामद किए गए हैं।गिरफ्त में आए धंधेबाजों से पुलिस द्वारा कड़ी पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक परबत्ता थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार पाल को गुप्त सूचना मिली कि डुमरिया बुजुर्ग के उसरी गांव में हथियारों का निर्माण होता है।सूचना मिलते ही थानेदार ने पुअनि पंचम कुमार राही,अजय कुमार और सशस्त्र बलों को शामिल कर एक टीम बनाई फिर सबसे पहले वकील शर्मा के पुत्र कैलाश शर्मा के घर दस्तक दिया और मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए 2नव निर्मित देशी कट्टा,5जिंदा कारतूस16पीस बैरल सहित हथियार बनाने में प्रयुक्त होने वाले औजार को बरामद किया।
उसके बाद गणेश शर्मा के पुत्र जय प्रकाश शर्मा उर्फ बंगट शर्मा के घर में छापेमारी करते हुए मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर 1निर्मित देशी कट्टा,3जिंदा कारतूस सहित कई अर्ध निर्मित हथियार सहित हथियार बनाने के सामान आदि को बरामद किया।
स्थानीय पुलिस द्वारा आज रविवार सुबह घंटों छापेमारी के दौरान डुमरिया बुजुर्ग गांव स्थित उसरी टोला निवासी कैलाश शर्मा और जयप्रकाश शर्मा उर्फ बंटू शर्मा के घर चल रहे मिनी गन का मामला इलाके में छाया रहा।
परबत्ता थानाध्यक्ष के अनुसार उसरी टोला में की गयी छापेमारी के दौरान 3 नवनिर्मित देशी हथियार,5अर्धनिर्मित हथियार,2 देशी बट,2 ड्रील मशीन,4 ब्रेस,2 हथियार निर्माण के दौरान भांथी से हवा देने वाली मशीन,16 अग्नेयास्त्र निर्माण में प्रयुक्त होने वाली पाइपों समेत हथियार निर्माण से जुड़े कई अन्य उपकरणों की बरामदगी की गयी हैं।मौके से 4 मोटरसाइकिल को भी बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली है।
इधर एसडीपीओ रमेश कुमार कहा कि सियादतपुर अगुवानी पंचायत क्षेत्र अंतर्गत डुमरिया बुजुर्ग गांव के उसरी टोला स्थित दो घरों में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी तो वहां मिनी गन फैक्ट्री संचालित होने का खुलासा हुआ है।दो मुख्य हथियार निर्माता व तस्कर में से एक की गिरफ्तारी की गई है।जबकि दूसरा मौके से फरार हो गया।उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए उसरी निवासी वकील शर्मा के पुत्र कैलाश शर्मा,कैलाश शर्मा के पुत्र निखिल शर्मा के साथ-साथ जय प्रकाश शर्मा के पुत्र आशिक कुमार और रुपेश कुमार सहित भागलपुर जिले के गोपालपुर थाना अंतर्गत सुक्तीया बाजार तिरासी निवासी हथियार निर्माता बसीर के पुत्र मोहम्मदवमोईन से पूछताछ की जा रही है।उन्होंने कहा कि उक्त अवैध मिनी गन फैक्ट्री संचालन में शामिल सभी लोगों को चिह्नित किया जा रहा है।इस मामले में सम्मलित किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा।