सड़कों पर नंगा नाच कर रहे कोरोना से डरो न!कोविड के दूसरे के बढ़ते लहर पर काबू पाने के लिए बनी रणनीति की डीएम डॉक्टर आलोक रंजन घोष द्वारा समीक्षा किए जाने के बाद बेपरवाहों पर बरसने लगा है प्रशासनिक चाबुक
कोरोना महामारी का इतना खौफनाक असर होगा,इस बात की कल्पना लोगों के दिमाग से बाहर भले ही रही होगी।लेकिन तमाम स्थिति-परिस्थिति को देखने व समझने के बावजूद अपने आपको रोग के हवाले करने को आतुर अधिकांश लोगों को देखकर यह कहा जाना जरुरी होगा कि सड़कों पर नंगा नाच कर रहे कोरोना से डरो न!अनावश्यक मत निकलो घरों से और अगर अति आवश्यक हो,तो मास्क लगाकर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए निकलो व काम निपटाकर पुन:जल्द ही वापस लौट जाओ।इस कोरोना काल में जागरुकता फैलाने के बाद भी लोग पूरी तरह से सजग नहीं हो पा रहे हैं और लगातार सरकारी गाइड लाइंस का उल्लंघन किया जा रहा है।हालांकि खगड़िया के जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष द्वारा लगातार सख्ती बरती जा रही है।जिले के गोगरी बाजार में बहुचर्चित रेडीमेड कपड़ा की दुकान के अंदर से 37लोगों की गिरफ्तारी और दुकान सील किए जाने के मामले से यह स्पष्ट हो गया है कि बेपरवाह लोगों पर अब प्रशासनिक चाबुक बरसने लगा है।यह बात भी दीगर है कि उर्जावान जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष द्वारा बेपरवाहों पर ही प्रशासनिक चाबुक नहीं बरसाया जा रहा है।कोरोना पर काबू पाने के लिए बनी रणनीति की समीक्षा भी लगातार की जा रही है।इसी क्रम में बीते सोमवार अर्थात 10मई को कोविड के दूसरे लहर के बीच बढ़ते मामलों पर नियंत्रण के बाबत प्रखंड स्तर पर उठाए गए कदमों की समीक्षा जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से की गई है।सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों,अंचल अधिकारियों,थाना प्रभारियों एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों से वार्ता करते हुए डीएम ने कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं। **************************************************** समाहर्ता प्रकोष्ठ से जिला स्तरीय पदाधिकारियों,जबकि प्रखंड एनआईसी कक्ष से प्रखंड एवं अंचल स्तरीय पदाधिकारियों ने अपनी-अपनी बातें रखी है।प्रखंड विकास पदाधिकारी से समीक्षा करते डीएम ने सक्रिय कोविड मामलों की संख्या, कोविड सेंपलिंग की संख्या एवं इसका विखंडन,कोविड पॉजिटिव मरीजों के बीच वितरित मेडिकल किट की संख्या,बचे हुए पॉजिटिव मरीजों के बीच किट वितरण की योजना,सक्रिय कंटेनमेंट जोनों की संख्या,कंटेनमेंट जोन में प्रतिनियुक्ति के आदेश की स्थिति तथा कोविड के प्रति जागरुकता जगाने के लिए प्रचार वाहनों की संख्या पर भी मंत्रणा की है। ***************************************************
बात अगर अंचलाधिकारी से समीक्षा बिंदु पर करें,तो जिलाधिकारी ने खोले गए सामुदायिक किचनों की संख्या पर चर्चा तो की ही है, कितने लोगों ने दिन में और रात में सामुदायिक किचन में खाना खाया तथा सामुदायिक किचन के संचालन हेतु आवंटन प्राप्ति की स्थिति पर भी गहन वार्ता की है।इस दौरान कितनी टीमों ने कोविड की टेस्टिंग की,सबसे कम कोविड टेस्टिंग किस टीम ने की,कितने कंटेनमेंट जोनों के लिए आशा/एएनएम की प्रतिनियुक्ति आदेश निकाला गया,कितने मरीजों से गृह-भेंट की गई,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कितने पल्स ऑक्सीमीटर उपलब्ध हैं,आज कितने टीकाकरण सत्र चालू थे और वहां कितने लोगों का टीकाकरण हुआ तथा टीकाकरण सत्र स्थानों पर सुरक्षा कर्मी/ होमगार्ड मौजूद थे या नहीं,यह भी चिकित्सा पदाधिकारियों से डीएम द्वारा जाना गया है। ****************************************************
थाना प्रभारी के साथ समीक्षा करते हुए डीएम ने यह भी जानकारी ली है कि लॉकडाउन आदेश के उल्लंघन मामले में कितने दुकानदारों का चालान काटा गया और कितनी राशि वसूल की गई, मास्क न पहननेवालों से कितनी राशि जुर्माना के रुप में वसूल की गई, कितने वाहनों से जुर्माने वसूले गए,कितने वाहन सील किए गए व कंटेनमेंट जोनों में सुबह-शाम गश्ती की स्थिति क्या है!समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि प्रखंड स्तरीय नियंत्रण कक्ष से फोन करके यह जानकारी प्राप्त की जाए कि कितने आशा/एएनएम गृह- भेंट करने जा रही है। सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को डीएम द्वारा निर्देश दिया गया कि जितनी मेडिकल टीमें कोविड सैंपलिंग हेतु जा रही हैं,उसका दस्तावेजीकरण भी करना जरुरी है।उन्होंने मरीजों के तापमान,ऑक्सीजन स्तर के माप का भी रिकॉर्ड रखना सुनिश्चित करने को कहा है। ****************************************************
जिलाधिकारी ने कोविड सैंपलिंग की संख्या बढ़ाकर वर्तमान स्तर से 2-3 गुना करने का निर्देश दिया है और कहा है कि इसके लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट की संख्या एवं मोबाइल मेडिकल टीमों की संख्या बढ़ाना जरुरी है।डीएम के मुताबिक जिन इलाकों में पॉजिटिव की संख्या ज्यादा मिल रही है,उन इलाकों में विशेष रुप से कोविड सैंपलिंग करनी है।कंटेनमेंट जोनों के आस-पास भी सैंपलिंग करनी है।टीकाकरण सत्र स्थलों पर भी सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने का आदेश डीएम द्वारा जारी किया गया है।इस बैठक में अपर समाहर्ता,उप विकास आयुक्त,अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी,सिविल सर्जन,जिला पंचायती राज पदाधिकारी,भूमि सुधार उप समाहर्ता,प्रखंडों के प्रभारी वरीय उप समाहर्ता,जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने भाग लिया। *****************************************************
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।