श्रवण आकाश/खगड़िया
कुश्ती देश का न केवल पारम्परिक खेल है,बल्कि इससे मानव शरीर का विकास भी होता है।उक्त बातें परबत्ता के बहुचर्चित जदयू विधायक डॉक्टर संजीव कुमार ने जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत भरतखंड में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन करते हुए कही।पहलवानों को प्रोत्साहित करते हुए विधायक ने कहा कि प्राचीन समय से गांव-कस्बे में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन होता आ रहा है।आज भी विभिन्न मेला में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन होते ही लोग आकर्षित होकर पहुंचते हैं और पहलवानों के दांव-पेंच का आनंद उठाते हैं।
उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान में कुश्ती का एक अलग ही महत्व है।उन्होंने कहा कि कुश्ती से अनुशासन व सद्भाव भी कायम होता है।विधायक डॉ संजीव कुमार ने कहा कि अनुशासन ही देश को आगे बढ़ाने का सबसे बड़ा स्रोत है।खेल में प्रतिभागी अपनी प्रतिभा दिखाकर न सिर्फ अपना,बल्कि परिवार तथा गांव का भी नाम रौशन करते हैं।विधायक ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन अक्सर होना चहिए।विधायक ने सौढ़ उत्तरी के मुखिया प्रतिनिधि सह आयोजक उमेश सिंह और ड्योढ़ी भरतखंड के समस्त ग्राम वासियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि क्षेत्र में कुश्ती का आयेाजन होना गरिमामयी परंपरा है।क्योंकि कुश्ती शुद्ध भारतीय खेल है।
मौके पर आरएन सिंह विचार मंच के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार, मीडिया प्रभारी साकेत कुमार, जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष ध्रुव कुमार शर्मा,मुखिया बबलू सिंह,संतोष भारद्वाज,शिरो मुखिया,बिट्टू कुमार,जदयू नेता मुरारी मंडल,पंकज कुमार,ताहिर हसन,नीलेश पासवान,विक्रम कुशवाहा और श्रीकांत कुशवाहा सहित हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।