जनप्रिय पूर्व सांसद पप्पू यादव की गिरफ्तारी के विरोध में जनाक्रोश चरम पर,आक्रोशित जाप कार्यकर्ताओं ने सीएम नीतीश कुमार के पुतले को किया आग के हवाले,युवा नेता मनोहर यादव तथा नागेन्द्र सिंह त्यागी ने कहा-शर्म करो सरकार,अब तो लड़ाई होगी आर-पार
राजेश सिन्हा जनप्रिय पूर्व सांसद सह जन अधिकार पार्टी(लोकतांत्रिक) के सुप्रीमों राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की गिरफ्तारी का खामियाजा नीतीश सरकार को अवश्य भुगतना पड़ेगा।यह हम नहीं कह रहे हैं।यह आम जनमानस के मुंह से निकल रहा है।कह सकते हैं कि जाप सुप्रीमो की गिरफ्तारी के विरोध में जगह-जगह लोगों का गुस्सा फूट रहा है।लोगों की सेवा में लगे पप्पू यादव की गिरफ्तारी के विरोध में जनाक्रोश तो है ही, खगड़िया के पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव के नेतृत्व में भी आम लोगों के साथ-साथ छात्र-छात्राओं का गुस्सा परवान पर है।पूर्व सांसद की गिरफ्तारी के बाद युवा नेता मनोहर कुमार यादव के नेतृत्व में जाप कार्यकर्ताओं ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुतले को इस जघन्य अपराध के लिए पहले फांसी पर लटकाया।फिर उनके पुतले के साथ पप्पू यादव को अविलंब रिहा करना होगा,भाजपा सांसद राजीव प्रताप रुडी को अविलंब गिरफ्तार करना होगा,नीतीश कुमार लोकतंत्र की हत्या करना बंद करो इत्यादि नारों को बुलंद करते हुए पुतले को स्थानीय जाप जिला कार्यालय से रामनाथ अघोरी श्मशान घाट ले जाया गया,जहां यह जुलूस सभा में तब्दील हो गयी। **************************************************** जाप जिलाध्यक्ष कृष्णानंद यादव की अध्यक्षता में आयोजित इस सभा को संबोधित करते हुए पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने कहा कि पप्पू यादव जी एकमात्र सेवक के रुप में बिना जान की परवाह किए लोगों के दु:ख दर्द में शामिल हो रहे थे।प्राइवेट अस्पताल संचालकों की मनमानी पर नकेल कसने का काम कर रहे थे और सरकार के विभिन्न कुकृत्य को उजागर कर रहे थे।लेकिन नीतीश कुमार को उनकी समाज सेवा नागवार लगी।उन्होंने आक्रोशित लहजे में कहा कि भाजपा सांसद के ठिकाने पर दर्जनों एम्बुलेंस धूल फांक रहा था और पप्पू यादव ने कलई क्या खोली, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। श्री यादव के मुताबिक भाजपा के सांसद की काली करतूत को जनता के सामने लाने वाले पप्पू यादव जी पर मुकदमा कर जेल भेज दिया जाना सरासर अन्याय है।उन्होंने कहा कि एम्बुलेंस के अभाव में गरीबों को मारने वाले राजीव प्रताप रुडी को सम्मान दिया जाना जनता को भी नागवार लग रहा है।इस मामले में सत्ता के नशे में बौराए लोगों को बिहार की जनता अवश्य बेनकाब करेगी। *************************************************** युवा शक्ति के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने अपने संबोधन में कहा कि पप्पू यादव बिना जाति-पार्टी व धर्म की बात किए इस वैश्विक महामारी में सिर्फ इंसान की रक्षा करने के लिए किसी भी सीमा तक जा रहे थे।इस साहसिक कार्य के लिए,जिन्हें सैल्यूट करना चाहिए,उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया गया।उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार ने अपनी सरकार के कुकृत्य को छुपाने के लिए पप्पू यादव जी को छोटे से मुकदमे में जेल भेजने का कार्य कर अपनी संकीर्ण मानसिकता का परिचय दिया है।जिसकी जानकारी पूरे बिहार की जनता को हो चुकी है।उसी का प्रतिफल है कि आज बिहार के हर दल के लोग नीतीश कुमार के इस कुकृत्य की भर्त्सना कर रहे हैं और सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का संकल्प ले चुके हैं। *************************************************** जाप के खगड़िया जिलाध्यक्ष कृष्णानंद यादव ने कहा कि नीतीश कुमार अपने कुकृत्य को लाख छुपा लें,अब यह छुपने वाली नहीं है।उन्होंने कहा कि जननायक पप्पू यादव जी ने सरकार के हर काले कारनामें का पोल खोलकर बिहारवासियों के सामने रख दिया है।अब बिहार की जनता एक-एक अपराध का हिसाब जरुर लेगी।इस अवसर पर जाप युवा परिषद के प्रदेश महा सचिव शिवराज यादव,जाप युवा परिषद के जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू,छात्र नेता रौशन राणा,मनीष कुमार, सुमित कुमार,चंदन कुमार, गोपाल पासवान,अमृत राज, आईसा के दीपक कुमार, मनीचंद कुमार,रामबालक कुमार,विक्की आर्या,अजीत तिवारी,नंदकिशोर कुमार, अमीर खान,आबिद रहमानी आदि ने भी सरकार के विरुद्ध जमकर भड़ास निकाली और कहा कि नीतीश सरकार को इसका खामियाजा जरुर भुगतना होगा। *****************************************************
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।