रेशु रंजन/खगड़िया
स्वार्थ के इस युग में लोग जहां अपने परिवार जनों से भी दूरी बनाते जा रहे हैं,वहीं पप्पू यादव आज की तारीख में बेटा और नेता के लिए प्रेरणास्रोत बन चुके हैं।एक तरफ जहां अपना बेटा बूढ़े माता-पिता को छोड़कर अपने परिवार के साथ दुनियां की चकाचौंध में खो जाते हैं,वहीं एकमात्र पप्पू यादव बेसहारा माता पिता का बेटा बनकर उनके लिए जीवनदायक बनने का काम करते हैं।उक्त बातें युवा शक्ति के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने जाप प्रमुख पप्पू यादव के 57वें जन्मोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां जनप्रतिनिधि हों या तथाकथित नेता,गरीबों को सिर्फ अपने वोट का हथकंडा समझते हैं।गरीबों को भीड़ जुटाने की सामग्री समझते हैं।चुनाव के वक्त महज गरीबों को आश्वासन और भाषण सुनाते हैं।आपदा और विपदा की घड़ी में आमजनता से कोसों दूर रहते हैं, उस वक्त भी एक नेता के रुप में मसीहा बनकर कोई खड़ा होता है तो उसका नाम है पप्पू यादव।जन्मोत्सव कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जन अधिकार पार्टी एससी-एसटी सेल के जिलाध्यक्ष किशोर दास ने कहा कि हिंदुस्तान में किसी भी नेता के पास जान की बाजी लगाने वाले कार्यकर्ता नहीं होते हैं,लेकिन वह सौभाग्य सिर्फ जाप सुप्रीमों पप्पू यादव को ही प्राप्त है।आज पूरे हिंदुस्तान में पप्पू यादव को प्यार करने वाले साथी उनके 57वें जन्मदिन को सेवा दिवस के रुप में मना रहे हैं।पप्पू यादव की लड़ाई समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे गरीबों के लिए हो रही है और होगी।उसी सोच के तहत खगड़िया जिले के महादलित गांव राबड़ी नगर पुनर्वास में सैकड़ों लोगों को कंबल भेंट किया गया।साथ ही पप्पू यादव की सोच के तहत फलदार पेड़ लगाए गए।तत्पश्चात जन अधिकार पार्टी के सभी साथियों ने सैकड़ों लोगों को भोजन कराया।
जाप के जिलाध्यक्ष कृष्णा नन्द यादव ने कहा कि पप्पू यादव के जन्मोत्सव पर जन अधिकार पार्टी के सभी साथियों ने संकल्प लिया कि प्रत्येक दिन कम से कम एक व्यक्ति की मदद करेंगे।अपने माता पिता को देवी और देवता मानेंगे।इतना ही नहीं,शोषित व पीड़ितों के अधिकार को लेकर जीवनपर्यंत लड़ाई लड़ते रहेंगे।वहीं पूर्व प्राचार्य डॉ उमेश प्रसाद सिंह,जाप युवा परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष आशुतोष कुमार यादव, युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार यादव,कार्यकारी जिलाध्यक्ष मिथुन कुमार शर्मा, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बलराम चौरसिया,जाप नेता अभय कुमार गुड्डू व परमानंद सिंह ने कहा कि देश के नेताओं को पप्पू यादव से सीख लेने की आवश्यकता है।जिस प्रकार पप्पू यादव हर तरह की आफत में अपनी जान की बाजी लगाकर लोगों को मदद पहुंचाने का काम करते हैं,उसी तरह यदि देश के अन्य सांसद और विधायक लोगों को सहयोग करें तो हमारे देश में अमन-चैन कायम होगा और हर व्यक्ति प्रसन्न रहेंगे।
उन्होंने कहा कि पप्पू यादव के सेवा की ही देन है कि आज सैकड़ों महिला-पुरुष पप्पू यादव को आशीर्वाद देने के लिए जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए।इस अवसर पर जाप नेता आलम राही,अजीत कुमार पप्पू,संजय कुमार सिंह,शिवजी राम,झलेंद्र यादव,रामलखन यादव,अणु प्रवीण,मनचन कुमार, धर्मेंद्र पौद्दार,मनीष सम्राट, अतिसुंदर दास,इंद्रदेव दास, श्रीकांत पौद्दार,दीपक दास, संजीत दास,रामानुज ठाकुर, अभय कुमार,राजेश दास,पंकज दास,मुकेश दास,नीतीश कुमार यादव,बड़े यादव सहित जन अधिकार पार्टी और युवा शक्ति के दर्जनों नेता उपस्थित थे।