रेशु रंजन/खगड़िया
शहर के कृष्णापुरी बलुआही स्थित राष्ट्रीय जनता दल के जिला कार्यालय में आज सोमवार को मानसी प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों युवाओं ने राजद की सदस्यता ग्रहण करते हुए कहा कि राजद सुप्रीमो व गरीबों के मसीहा लालू प्रसाद यादव और युवाओं के चहेते बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के महागठबंधन की सरकार में पढ़ाई,कमाई, दवाई, सिंचाई,सुनवाई और कार्रवाई वाले काम से प्रभावित होकर उन लोगों ने राजद जिलाध्यक्ष सह जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव के समक्ष राजद की सदस्यता ग्रहण किया है।युवाओं द्वारा राजद की सदस्यता ग्रहण करने के बाद राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव के द्वारा मानसी नगर पंचायत निवासी अभिषेक कुमार सिंह को जिला सचिव के पद पर मनोनित कर उन्हें मनोनयन प्रमाण पत्र देते हुए कहा गया कि सामाजिक न्याय के प्रौधा और गरीबों के हमदर्द लालू प्रसाद यादव की विचारधारा को हमने खगड़िया जिले के आमलोगों तक पहुंचाने का काम किया।
उन्होंने कहा कि बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव द्वारा महागठबंधन की सरकार में बिहार के युवाओं को नौकरी देने से बिहार के युवा खासे प्रभावित हैं।तेजस्वी यादव युवा सहित पूरे बिहारवासियों के चहेते बन गये हैं।उन्होंने जो वादा किया था,सरकार में आने के बाद उसे पूरा करने का काम कर रहे हैं,न कि बीजेपी वालों की तरह जुमलेबाजी कर रहे हैं।देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में कहा था कि देश में महंगाई और बेरोजगारी को समाप्त कर प्रत्येक वर्ष दो करोड़ युवाओं को नौकरी देगें।दस साल में बीस करोड़ युवाओं को नौकरी देने का वादा कर दो करोड़ भी नौकरी नहीं दिये।इतना ही नहीं,रेलवे सहित भारत सरकार के अन्य उपक्रम में नौकरी समाप्त करने का काम भी किए।उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने विकास मित्र,तालीमी मरकज और टोला सेवकों का वेतन बढ़ाने का वादा किया था।उन्होंने वेतन बढ़ाकर दोगुना कर दिया।जातीय जनगणना कराने का वादा किया था।जातीय जनगणना कराया और आरक्षण को बढ़ाकर पचहत्तर प्रतिशत कर दिया।दस लाख नौकरी देने का वादा किया था और बहुत ही कम समय में पांच लाख युवाओं को नौकरी देने का काम किया।2025 तक दस लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा पूरा करेंगे।नौकरी देने के मामले में देश का कोई अन्य राज्य बिहार के आसपास भी नहीं है।बिहार की जनता समझ चुकी है कि भाजपा वालों के मंदिर-मस्जिद और घण्टा-अजान से पेट भरने वाला नहीं है।
तेजस्वी यादव के महागठबंधन की सरकार द्वारा दी जाने वाली नौकरी,नियुक्तियों और रोजगार वाली सरकार से पेट भरेगा।युवा राजद जिलाध्यक्ष उदय यादव ने कहा कि दूसरे चरण के ग्राम चौपाल कार्यक्रम के माध्यम से गांव-गांव जाकर देश में बेकाबू हुई महंगाई,बेरोजगारी,गरीबी, नई शिक्षा नीति का विरोध,देशभर में जातीय जनगणना की मांग और तेजस्वी प्रसाद यादव की अगुवाई में महागठबंधन सरकार द्वारा बिहार के आमजन के लिये किये गये कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया और करेंगे।
मौके पर जिला उपाध्यक्ष प्रमोद यादव,जिला प्रवक्ता अजीत सरकार,महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रंजू सहनी,खगड़िया प्रखंड अध्यक्ष सुनील चौरसिया,परबत्ता नगर अध्यक्ष अली इमाम,पूर्व वार्ड पार्षद सह जिला मीडिया प्रभारी रणवीर कुमार,कार्यालय सचिव सर्वजीत पांडे,राजद की सदस्यता ग्रहण वाले साथी के तौर पर नीतीश कुमार,बादल कुमार, मणिकांत कुमार सिंह,बिट्टू कुमार चौधरी,विकास कुमार, रूपेश कुमार,कन्हैया कुमार, संतोष कुमार,रवि कुमार,सोनू कुमार,अंकित कुमार,गौतम कुमार,नवनीत कुमार,अमन कुमार,प्रशांत कुमार,सन्नी कुमार सहित दर्जनों साथी मौजूद थे।