रेशु रंजन/खगड़िया
जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत नयागांव स्थित वीरपुर ढ़ाला से मुरादपुर,विष्णुपुर व माधवपुर गांव होते हुए डुमरिया खुर्द के जागृति टोला तक रिंग बांध निर्माण की कवायद शुरु हो गयी है।परबत्ता के जदयू विधायक डॉ संजीव कुमार की पहल का असर दिखने लगा है।बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारियों द्वारा रिंग बांध निर्माण स्थल का जायजा लिया गया है।परबत्ता प्रखंड के नयागांव स्थित वीरपुर ढ़ाला से मुरादपुर, विष्णुपुर व माधवपुर गांव होते हुए डुमरिया खुर्द जागृति टोला तक रिंग बांध निर्माण के लिए स्थल का जायजा लेने पहुंचे मुख्य अभियंता सेंट्रल बाढ़ नियंत्रण विभाग,टेक्निकल डिजाइनिंग टीम के मुख्य नवीन कुमार श्रीवास्तव समेत अन्य बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी के बीच राज्य परिषद सदस्य मिथिलेश कुमार, मुखिया आशुतोष कुमार सिंह उर्फ बंटू सिंह,पंचायत समिति प्रतिनिधि लाल रतन कुमार आदि ने रिंग बांध को लेकर कई बातें कही।
बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारियों का ध्यान रिंग बांध निर्माण की दिशा में दिलाते हुए कहा गया कि इस रिंग बांध का निर्माण जनहित में जरूरी है।यहां बांध बन जाने से लाखों की आबादी बाढ़ ग्रसित होने से बचेगी।बता दें कि कुछ दिनों पूर्व स्थानीय विधायक डॉ संजीव कुमार ने सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को समस्या से अवगत कराया था।सीएम द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए विभागीय मंत्री संजय झा को बांध का निरीक्षण करने के लिए भेजा गया था।
इधर विधायक की पहल पर रिंग बांध के निर्माण की कवायद शुरु होने से प्रसन्न स्थानीय लोगों का कहना है कि जल जमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए पहले ही परबत्ता बाजार में नाला निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है।अब बाढ़ से प्रभावित होने वाले लोगों को भी बाढ़ की समस्या से जल्द ही मुक्ति मिल जाएगी।