रेशु रंजन/खगड़िया
नए साल के मौके पर शराब खपाने की योजना को विफल करते हुए खगड़िया जिले के पसराहा थाना की पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर गोपालघर की राह दिखा दी।जानकारी के अनुसार नए साल के मौके पर कहीं विधि व्यवस्था पर सवाल न खड़ा हो जाय,इसको लेकर पुलिस कप्तान अमितेश कुमार के दिशा-निर्देश पर पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।
इसी बीच पसराहा पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि शराब की खेप लेकर तस्कर गंतव्य तक जाने वाले हैं।सूचना मिलते ही चौकस हुई पुलिस ने बंदेहरा चौक पर वाहन चेकिंग अभियान शुरु कर दिया।इसी बीच पसराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत बन्देहरा चौक पर कल रविवार की सुबह पसराहा थाना के एएसआई तनवीर आलम ने एक ऑटो की तलाशी ली तो भौचक्का रह गए।
लगभग तीन कार्टून विदेशी शराब के साथ दो तस्करो को गिरफ्तार कर लिया गया।शराब तस्कर की पहचान भागलपुर जिले के भवानीपुर थाना अंतर्गत नारायणपुर के मधुरापुर निवासी कैलाश साह के पुत्र गुड्डू साह तथा खगड़िया जिले के गोगरी निवासी सुशील मालाकार के पुत्र गणेश मालाकार के रुप में की गयी है।
बताया जा रहा है कि ऑटो की सीट के नीचे शराब छुपा कर रखा गया था।बरामद की गयी शराब में180 एमएल का 130 पीस रॉयल ग्रीन का बोतल है।इधर,पसराहा थानाध्यक्ष संजय कुमार विश्वास ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बन्देहरा चौक से शराब सहित दो तस्करों की गिरफ्तारी हुई है।प्राथमिकी दर्ज करते हुुुए शराब अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया है।