रेशु रंजन/खगड़िया
जिले के मानसी प्रखंड अंतर्गत खुटिया पंचायत के पूर्व मुखिया विजय कुमार यादव की सोलहवीं पुण्यतिथि पर रेलवे मैदान मानसी में आयोजित फुटबाॅल टूर्नामेंट का आरंभिक मैच बंगाल और झारखंड के बीच खेला गया।मैच आरंभ होने के पूर्व मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित आर्ट ऑफ लीविंग के स्वामी विष्णु चैतन्य, युवा शक्ति के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी,भाजपा नेता इंजीनियर धर्मेंद्र कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर पीके झा व जीआरपी मानसी के थानाध्यक्ष और समाजसेवी विक्रम सुधांशु उर्फ गुड्डू यादव ने दोनों टीमों के खिलाड़ी से परिचय प्राप्त कर मैच का विधिवत उद्घाटन किया।
मैच में मुख्य निर्णायक की भूमिका राहुल कुमार,सहायक निर्णायक की भूमिका कैलाश पंडित,सिदेश कुमार सिद्धार्थ एवं चतुर्थ निर्णायक की भूमिका रौशन कुमार गुप्ता अदा कर रहे थे।मैच आरंभ होते ही दोनों टीम के खिलाड़ी एक-दूसरे पर आक्रमक रुख अख्तियार कर गोल दागने का प्रयास कर रहे थे।इसी कड़ी में मैच आरंभ होने के दस मिनट के बाद ही बंगाल के खिलाड़ी ने एक गोल करने में सफलता हासिल की।इसके बाद पुनः दोनों टीम के खिलाड़ी गोल दागने के लिए काफी जद्दोजहद करते रहे,लेकिन मध्यांतर तक किसी भी टीम के खिलाड़ी दोबारा गोल करने में सफलता हासिल नहीं कर सके।
मध्यांतर के बाद भी दोनों ही टीम के खिलाड़ी गोल करने के लिए काफी प्रयास कर रहे थे।मैच समाप्ति के चंद मिनट पहले बंगाल की टीम के खिलाड़ी ने पुनः एक गोल दागकर अपनी टीम को दो गोल से बढ़त दिला दी।झारखंड के खिलाड़ी ने एक भी गोल करने में सफलता हासिल नहीं की और बंगाल की टीम को दो गोल से विजयी घोषित किया गया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित पूर्व मुखिया प्रमोद कुमार सिंह,जाप के जिलाध्यक्ष कृष्णा नन्द यादव, युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार यादव,जाप नेता आशुतोष यादव,किशोर दास और समाजसेवी अमरेश कुमार ने कहा कि पूर्व मुखिया विजय कुमार यादव बेहतरीन फुटबाॅल खिलाड़ी थे।वह जीवनपर्यंत फुटबाॅल और खिलाड़ी को आगे बढ़ाने के लिए अतुलनीय योगदान निभाने का काम किये।वे खिलाड़ी को अपने परिवारिक सदस्य की तरह प्यार किया करते थे।इस अवसर पर पूर्व उप प्रमुख उपेंद्र सिंह,पूर्व सरपंच रामप्रवेश यादव,निलेश कुमार यादव,मुखिया प्रतिनिधि ओम यादव,इंकू सिंह,नीरज कुमार यादव,शंकर कुमार सिंह, आनंद गुप्ता,धर्मेंद्र पौद्दार,त्राणेश नंदन,नितिन कुमार,उद्घोषक रुपेश रंजन,पूर्व फुटबाॅलर सुभाष कुमार सुमन,पूर्व मुखिया टुनटुन सिंह सहित सैकड़ों खेलप्रेमी उपस्थित थे।कल रविवार का मैच नेपाल और उत्तर प्रदेश के बीच दिन के दो बजे से खेला जाएगा।