इरशाद अली की रिपोर्ट
क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवे लीग मैच में धनखेता ने गोगरी को धोया
खगड़िया।परबत्ता विधानसभा क्षेत्र में विकास की लहर है।आम लोगों की जरुरत के हिसाब से सभी काम किए जा रहे हैं।कई जगहों पर खेल के मैदान नहीं है,लेकिन इसे ध्यान में लिया जा रहा है।फिलहाल प्रत्येक प्रखंडों में कम से कम एक जगह पर स्टेडियम का निर्माण कराया जायेगा।उक्त बातें परबत्ता के जदयू विधायक डॉक्टर संजीव कुमार ने कही।
वह गोगरी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गोगरी पंचायत स्थित कौआकोल मेंगो फील्ड पर जीबीटी गोगरी द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवे लीग मैच का उद्घाटन कर रहे थे।उन्होंने कहा कि गोगरी के लोगों ने बहुत प्यार दिया है और उन्हें विश्वास है कि आगे भी देते रहेंगे,ताकि मैं आपकी सेवा में तत्पर रहूं।
आज शनिवार को विधायक द्वारा उद्घाटित मैच गोगरी और धनखेता के बीच खेला गया।गोगरी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित चौदह ओवर में ने कुल 153 रन बनाया।जबाव में उतरी विपक्षी टीम ने लक्ष्य को पूरा करते हुए विजयी पताका लहराया।धनखेता टीम को ओर से चार विकेट और दस रन बनाकर नाबाद रहने वाले गौतम शर्मा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।काफी रोमांचक रहे इस मैच में ऐसा लग रहा था कि धनखेता की टीम हार जाएगी,लेकिन सुशील सहित अन्य बल्लेबाजों के कारण वह जीत गई।
कई छक्के और चौके ने दर्शकों को काफी आनंदित किया।मैच में अंपायर की भूमिका बैंक मैनेजर सर्वेश कुमार और दिज्ञांशु पटेल निभा रहे थे।
मुख्य रुप से तरुण मिश्रा,चिक्कू पांडे,मोनू मिश्रा,गोलू मिश्रा, नवनीत पाण्डे,बिक्की मिश्रा, निरंजन,प्रिंस,पियूष,जितेंद्र, बिक्कू मिश्रा आदि की मौजूदगी दर्शक दीर्घा को दर्शनीय बना रही थी।उद्घोषक के रूप में डिंपल उपाध्याय,सोनू कुमार,मुखिया प्रतिनिधि जनार्दन मंडल आदि मौजूद थे।