इरशाद अली की रिपोर्ट
खगड़िया:गोगरी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नगर परिषद गोगरी स्थित सौ बेड के नव निर्मित अस्पताल का उद्घाटन आगामी 21 जनवरी को किए जाने की तैयारी में पूरा प्रशासनिक अमला जुट गया है।इस अस्पताल का उद्घाटन सूबे के सीएम नीतीश कुमार करेंगे।आज बुधवार को खगड़िया के जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय,डीडीसी संतोष कुमार, एडीएम राशिद अली,एसपी अमितेश कुमार,सीएस सहित एसडीओ अमन कुमार सुमन, अंचल अधिकारी रंजीत कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी राजाराम पंडित,कार्यपालक पदाधिकारी विमल कुमार,सर्किल इंस्पेक्टर पवन कुमार, अनुमंडलीय एसडीपीओ रमेश कुमार सहित कई प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा सौ बेड वाले अनुमंडलीय अस्पताल के नवनिर्मित भवन का औचक निरीक्षण किया गया।
इस मौके पर उनलोगों द्वारा भगवान उच्च विद्यालय के मैदान का भी निरीक्षण किया गया।कहा जा रहा है कि इसी मैदान में सीएम का हेलीकॉप्टर उतरेगा।इसके लिए डीएम ने सभी पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं।वहीं सीएस द्वारा भी रेफरल अस्पताल के सभी स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।अस्पताल के रंग रोगन कार्य को अमलीजामा पहनाया जा रहा है।
इधर परबत्ता विधायक डॉक्टर संजीव कुमार के अनुसार सौ बेड के अस्पताल भवन का उद्घाटन करने को लेकर सीएम आवास पहुंच कर सीएम से आग्रह किया गया और उनसे कहा गया कि नवनिर्मित अस्पताल भवन का उद्घाटन सीएम के ही हाथों हो।सीएम द्वारा इसे स्वीकार कर लिया गया है।सीएम के आने की सूचना पर ही प्रशासन पूरी तरह चुस्त दुरुस्त होने की मुद्रा में है।
बताते चलें कि इस अस्पताल का उद्घाटन हो जाने से खगड़िया जिले के गोगरी,चौथम,बेलदौर व परबत्ता सहित मुंगेर जिले के झौवा बहियार आदि कई सुदूरवर्ती इलाके के लोग लाभान्वित होंगे।