पप्पू यादव की गिरफ्तारी के विरोध में नहीं थम रहा जनाक्रोश,जाप कार्यकर्ताओं ने उपवास रखकर सरकार को कोसा और कहा-अस्पताल से लेकर शमशान तक मददगार बने थे पप्पू,जनता की उम्मीदों को नीतीश सरकार ने किया जमींदोज
* गौरव सिन्हा जनप्रिय पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की गिरफ्तारी के बाद से बिहार में बबाल मचा हुआ है।विभिन्न पार्टियों के द्वारा पप्पू यादव की गिरफ्तारी का विरोध तो किया ही जा रहा है,जाप तथा युवाशक्ति के कार्यकर्ता भी अपने-अपने अंदाज में पप्पू की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे हैं।जन अधिकार युवा परिषद के जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू के नेतृत्व में जाप नेताओं ने मानसी प्रखंड अंतर्गत खुटिया स्थित आवास पर उपवास रखकर जाप सुप्रीमों पप्पू यादव की गिरफ्तारी का विरोध किया है।आक्रोशित लहजे में जाप कार्यकर्ताओं का कहना था कि एक साजिश के तहत पूर्व सांसद को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।युवा परिषद के जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू का कहना था कि पटना में जाप कार्यकर्ताओं पर हुए पुलिसिया दमन के खिलाफ उनलोगों ने एक दिवसीय उपवास रखा है।इस दौरान जन अधिकार युवा परिषद के जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू का यह भी कहना था कि नीतीश कुमार बीजेपी के दबाव में किसी को भी गिरफ्तार कर बेवजह जेल भेजवा सकते हैं।उनकी नैतिकता समाप्त हो चुकी है।इस वैश्विक महामारी में पप्पू यादव अपनी जान की परवाह किए बगैर दिन-रात पटना सहित बिहार के विभिन्न अस्पतालों में जाकर लोगों को ऑक्सीजन,दवाई,इंजेक्शन सहित भोजन उपलब्ध कराते थे। हर लोगों की उम्मीद सिर्फ और सिर्फ पप्पू यादव से ही जुड़ी थी।पीड़ित व्यक्ति भगवान से पहले मदद के लिए पप्पू यादव को पुकारते थे और पप्पू यादव हर लोगों की उम्मीद पर हर संभव खड़ा उतरते थे। जिससे बिहार ही नहीं,देश के कोने-कोने में आपदा के समय वाजिब नेता के रुप में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव को लोग जानने लगे थे।सरकार पप्पू यादव की इस आपार लोकप्रियता से घबरा चुकी थी। *************************************************** उन्होंने कहा कि घबराते भी क्यों नहीं!सरकार के सभी विधायक,सांसद कोरोना के भय से घर में दुबके पड़े हैं और पप्पू यादव अस्पताल से लेकर श्मशान घाट तक खुद पहुंचकर लोगों की सेवा करते थे।श्री गुड्डू ने कहा कि सरकार के इशारे पर जाप सुप्रीमों को सुपौल जिला के वीरपुर जेल में भी उचित सुविधा से वंचित रखा जा रहा है। जिसके विरोध में जाप सुप्रीमों जेल में आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं।उन्होंने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आखिर किस गुनाह की सजा आप जाप सुप्रीमों को दे रहे हैं। एक तरफ इस महामारी में जहां लोग अपने बीमार परिजन को कंधे पर लादकर अस्पताल पहुंचाने को विवश है,वहीं बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रुडी अपने ठिकाने पर दर्जनों सरकारी एंबुलेंस को लगा रखे थे। उनके ऊपर कार्रवाई करने की साहस सरकार जुटा नहीं पाई।पप्पू यादव ने बीजेपी सांसद के कुकृत्य से देश की जनता को अवगत कराया,तो तीस साल पुराने केस में उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया गया।उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार ने ऐसा इसलिए कि सरकार के कुकृत्य को कोई उजागर करने की साहस नहीं जुटा सके।उन्होंने कहा कि पप्पू यादव का एक-एक कार्यकर्ता पप्पू यादव के कदम से कदम मिलाकर चलने का संकल्प ले रखा है।जाप के एक भी कार्यकर्ता बिहार के लोगों की भलाई के लिए सेवा और संघर्ष करने से पीछे नहीं हटेंगे। सरकार को जितना जोर लगाना है लगा ले,जन अधिकार पार्टी लोगों को सरकार की कुव्यवस्था के कारण मरने नहीं देगी।उन्होंने पप्पू यादव की गिरफ्तारी का विरोध करने वाले सभी दल के नेताओं,पत्रकारों और समाजिक कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर युवा शक्ति के जिला सचिव अजीत कुमार पप्पू, छात्र अध्यक्ष अमृत राज, धर्मेंद्र यादव आदि मौजूद थे। ***************************************************
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।