खगड़िया: लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है,वैसे-वैसे राजनीतिक सरगर्मी भी तेज होती जा रही है।अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि पूर्व विधायक रणवीर यादव की पत्नी कृष्णा कुमारी यादव खगड़िया लोकसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी या नहीं!लेकिन अभी भी वह चर्चाओं के केन्द्र में हैं और उनकी उम्मीदवारी को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।उनके करीबियों का कहना है कि बीएसपी और ओवैसी की पार्टी के समर्थन से कृष्णा कुमारी यादव अगर चुनावी मैदान में उतर गयी तो मुकाबला काफी रोचक होने की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता है।
इधर,एक तरफ जहां एनडीए समर्थित लोजपा(रामविलास) प्रत्याशी राजेश वर्मा अभी तक खगड़िया लोकसभा क्षेत्र को पढ़ने और समझने की कोशिश में लगे हैं,वहीं महागठबंधन के सभी नेता एकता प्रदर्शित करते हुए जीत की चुनावी रणनीति में लगे हैं।जीत किनकी होगी और किनके किस्मत में हार लिखी है,यह तो चुनावी परिणाम के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा,लेकिन जिला मुख्यालय स्थित केएन क्लब खगड़िया में आयोजित महागठबंधन(इंडिया)की बैठक में मुख्य रूप से महागठबंधन के लोकसभा उम्मीदवार संजय सिंह कुशवाहा के द्वारा आगामी 15 अप्रैल को नामांकन कराने और खगड़िया लोकसभा से रिकॉर्ड वोट से जीताने का निर्णय लिया गया।
राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में महागठबंधन के प्रत्याशी संजय सिंह कुशवाहा, अलौली के राजद विधायक रामवृक्ष सदा,विभूतिपुर के सीपीआईएम विधायक अजय सिंह कुशवाहा,कांग्रेस जिलाध्यक्ष भानुप्रताप उर्फ गुड्डू पासवान, सीपीआई राज्य सचिव सह मंडल सदस्य प्रभाशंकर सिंह,सीपीएम के कार्यवाहक जिला सचिव सुरेंद्र कुमार महतो,वीआईपी के जिलाध्यक्ष मनोहर सहनी,प्रधान महासचिव धर्मवीर सहनी,राजद के जिला प्रधान महासचिव नंदलाल मंडल तथा राजद के प्रदेश महासचिव नरेश सहनी मुख्य रूप से मौजूद थे।बैठक का संचालन माले के जिला सचिव अरुण दास कर रहे थे।
महागठबंधन के सभी पार्टी के सैकड़ों की संख्या में उपस्थित साथियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि आगामी 15 अप्रैल को महागठबंधन के प्रत्याशी संजय सिंह कुशवाहा के होनेवाले नामांकन को ऐतिहासिक बनाने के लिए खगड़िया लोकसभा के सभी बूथों से महागठबंधन के साथी खगड़िया के जेएनकेटी स्टेडियम में पहुंचकर चट्टानी एकता को दिखायेगें और महागठबंधन के प्रत्याशी को खगड़िया लोकसभा से जीताकर दिल्ली भेजने का काम करेंगे।
बैठक को संबोधित करते हुए राजद विधायक रामवृक्ष सदा और सीपीआईएम विधायक अजय सिंह कुशवाहा ने कहा कि महागठबंधन की सरकार में हमारे नेता तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री रहते हुए मात्र सत्रह महीने में चार लाख से अधिक युवाओं को नौकरी देने का काम किए।इतनी नौकरियां इतने कम समय में विश्व के किसी भी राज्य में नहीं दी गयी होगी।दो लाख से अधिक नौकरी देने का काम प्रक्रियाधीन था।
महागठबंधन के प्रत्याशी संजय सिंह कुशवाहा ने कहा कि गरीबों के मसीहा राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने जिस आशा और विश्वास के साथ मुझे खगड़िया लोकसभा का उम्मीदवार बनाया है,उस विश्वास पर वह सदैव खड़े उतरेंगे।खगड़िया लोकसभा के किसान, मजदूर,दलित,शोषित पीड़ित, पिछड़ा और अतिपिछड़ा की आवाज बनकर उनको उनका वाजिब हक दिलाने काम करेंगे।खगड़िया में मक्का आधारित स्टार्च फैक्ट्री,टमाटर,केला,आम और लीची आधारित उद्योग लगवाने का काम करेंगे।ताकि, किसानों को उनके द्वारा उपजाए फसल का वाजिब मूल्य मिल सके।देश की संविधान के रक्षा के लिए इंडिया गठबंधन की सरकार बनना जरुरी है।इसलिए बिहार की जनता के मन मुताबिक बिहार की सभी चालीस सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत सुनिश्चित है।
राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव ने मिशन सिक्सटी चलाकर बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था बनाने के लिए बिहार के सभी अस्पताल का जीर्णोद्धार करते हुए आवश्यक स्वास्थ्य उपस्कर लगवाया।कई महत्वपूर्ण सड़क,पुल व पुलिया कार्य आरंभ कराया और टेंडर भी करवाया।
सीपीआई राज्य सचिव प्रभाशंकर सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव की अगुवाई में महागठबंधन की सरकार में जातीय जनगणना करायी गयी।ताकि दलित,पिछड़ा, अतिपिछड़ा वर्ग के लोगों को समाज की मुख्य धारा में लाया जा सके।सत्रह महीने में महागठबंधन की सरकार ने सुनवाई,कार्रवाई ,दवाई और गरीबों के हितों में काम करने करने का काम किया।
बैठक में राजद जिला उपाध्यक्ष प्रमोद यादव,कैलाशचंद्र यादव, बेबीरानी,प्रकाश राम,वार्ड पार्षद सह जिला महासचिव पप्पू यादव,जिला सचिव जयनारायण रजक,लड्डू रजक,शकलदीप यादव,जिला प्रवक्ता अजीत सरकार,चंद्रशेखर कुमार, खगड़िया कार्यकारी नगर अध्यक्ष दीपक चंद्रवंशी,युवा राजद जिलाध्यक्ष उदय यादव आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार उर्फ राजा चौधरी,महिला जिलाध्यक्ष रंजू सहनी,बेलदौर प्रखंड कार्यकारी जिलाध्यक्ष गौतमचंद्र सहित खगड़िया लोकसभा के सभी छह विधानसभा अर्थात खगड़िया, अलौली,परबत्ता,बेलदौर,हसनपुरऔर सिमरी बख्तियारपुर से आए महागठबंधन के साथियों की मौजूदगी रही।
एसडीएफ न्यूज ब्यूरो