ईद के मौके पर जरुरतमंदों के खिलखिलाए नजर आए चेहरे,सामुदायिक रसोई में बनी पूड़ी,सेवई और सब्जी खाकर जिला प्रशासन को दिया धन्यवाद,डीएम डॉक्टर आलोक रंजन घोष ने जिलेवासियों को दिया ईद का मुबारकबाद
ईद पर्व के मौके पर आज शुक्रवार को खगड़िया के जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष के निर्देशानुसार सभी सामुदायिक रसोईयों में पूड़ी, सेवई व आलू-परवल की सब्जी बनी और निर्धन, असहाय, मजदूर,नि:शक्त सहित अन्य जरुरतमंद लोगों को खिलाई गई।सदर अस्पताल में भर्ती कोविड पीड़ितों के परिजनों को भी पैक करके यह खाना पहुंचायी गयी।जिलाधिकारी के निर्देशानुसार इस मौके पर शुद्ध घी में पूड़ी एवं सेवई को पकाया गया था।स्वच्छता एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए सभी जरुरतमंदों को भोजन कराया गया।
**************************************************
अपर समाहर्ता शत्रुंजय कुमार मिश्रा ने जिला मुख्यालय के बलुआही स्थित बापू मध्य विद्यालय का भ्रमण कर व्यवस्था का निरीक्षण किया एवं संतुष्टि जाहिर की।ईद पर्व के मौके पर सभी जरुरतमंदों के चेहरे स्वादिष्ट भोजन को देखकर खिल गए थे।सभी लाभान्वित लोगों ने जिलाधिकारी एवं प्रशासन को धन्यवाद दिया।
***************************************************
इधर अलौली, मानसी, चौथम, परबत्ता,गोगरी और बेलदौर अंचल में भी सामुदायिक रसोई में पूड़ी, सेवई और आलू- परवल की सब्जी ही जरुरतमंद लोगों के लिए इस खास में पर्व के मौके पर बनी थी।संबंधित अंचलों के अंचलाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों ने भी लोगों के साथ भोजन किया और सबको ईद की बधाई दी।
***************************************************
दूसरी तरफ जिलाधिकारी ने भी खगड़िया जिले के निवासियों विशेषकर मुस्लिम समुदाय के लोगों को ईद पर्व की मुबारकबाद दी है और कोविड अनुरुप व्यवहार अपनाने की अपील भी की। ***************************************************
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।