* प्रवीण कुमार प्रियांशु अलौली(खगड़िया)।कोरोना का कहर चरम पर है,लेकिन अलौली प्रखंड अंतर्गत शुम्भा पंचायत के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ताला लगा हुआ है।ग्रामीणों का कहना है कि करीब 15 दिनों से ताला लगा हुआ है।न तो डाक्टर साहब आते हैं और न ही नर्स का कोई अता-पता है।कह सकते हैं कि सब के सब लापता हैं।इस तरह की स्थिति से व्यथित ग्रामीणों का कहना है कि दवाई के लिए रोगी रोज अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आते हैं।देर तक प्रतीक्षा कर जब थक जाते हैं, तो निराश होकर वापस घर लौट जाते हैं।ग्रामीणों का कहना है कि एक तरफ इस कोरोना महामारी की मार से लोगों के बीच तबाही मची है तो दूसरी तरफ सरकारी सेवा की बंदी से लोग परेशान हैं।बावजूद इसके धरती के भगवान कहां भाग गए,पता ही नहीं चलता है।हालत यह है कि कोरोना महामारी के कारण झोला छाप डॉक्टर रोगियों का इलाज करना तो दूर,नब्ज टटोलने से भी परहेज कर रहे हैं।स्थानीय लोगों के मुताबिक लॉकडाउन की वजह से छोटी-बड़ी गाड़ियों का शहर की ओर रुख करना वर्जित है।खासकर किसी रोगी को लेकर आना-जाना तो कोई भी वाहन चालक मुनासिब नहीं समझ रहे हैं।ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि किसी रोगी की प्राथमिक उपचार के अभाव में अगर मौत हो जाए, तो कौन होगा इसके लिए जिम्मेदार!इस संदर्भ में जानकारी हासिल करने के बाबत जब अलौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी को फोन किया गया,तो उनका कहना हुआ कि जिला पदाधिकारी के द्वारा अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र को बंद करवाया गया है और सभी स्टॉफ को कोविड सेंटर,खगड़िया में तैनात कर दिया गया है। *************************************************** दूसरी तरफ शुम्भा पंचायत के सरपंच महेश पासवान, मुखिया रंजीत पासवान, पंचायत समिति समिति सदस्य अविनाश पासवान, वार्ड -13के पंसस रामराज कुमार पासवान, वार्ड 9-के पंसस प्रतिनिधि सुनील कुमार महतो,वीआईपी पार्टी के छात्र जिला सचिव दिलीप कुमार पासवान,वार्ड-11 के वार्ड सदस्य गब्बर पासवान, वार्ड-12 के वार्ड सदस्य निर्मल पासवान, वार्ड-14 के अमरजीत राम,वार्ड-6 के वार्ड सदस्य सह उपमुखिया फुलेश्वर रजक आदि ने जिला पदाधिकारी से निवेदन करते हुए कहा है कि इस पंचायत में पहले की भांति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का संचालन अविलंब करवाया जाए।इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तालाबंदी से जनता परेशान हो रही है।आखिर इस विकट परिस्थितियों में लोग कहां जायेंगे।एक तरफ सरकार गाईड लाईन जारी कर घर से बाहर निकलना मना कर चुकी है तो एक दूसरी ओर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बंद है। ***************************************************
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।