खगड़िया:लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अब तीसरे चरण में होने वाले चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज होती जा रही है।झंझारपुर,सुपौल,अररिया, मधेपुरा और खगड़िया के चुनावी पहलवान अपनी-अपनी जीत का दावा करते हुए चुनावी कसरत में जुट गए हैं।जीत किस-किस की होगी और किन-किन के नसीब में हार लिखी है,यह तो आगामी 4 जून को ही स्पष्ट हो सकेगा।लेकिन खगड़िया लोकसभा की स्थिति धीरे-धीरे विकट होती जा रही है।
बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी को समस्तीपुर लोकसभा का टिकट देकर लोजपा(रामविलास)सुप्रीमो चिराग पासवान ने भले ही सीएम नीतीश कुमार के साथ अपने तल्ख रिश्ते में मिठास भरने की कोशिश की हो,लेकिन जेडीयू के जमीनी नेता- कार्यकर्ता 2020में चिराग पासवान द्वारा दिए गए ‘दर्द’की टीस से शायद अब भी बिलबिला रहे हैं।
पहले चरण में जमुई लोकसभा का चुनाव हो चुका है,जबकि दूसरे चरण में सभी पांच सीटों पर एनडीए की ओर से जेडीयू के उम्मीदवारों का सामना महागठबंधन प्रत्याशी से हुआ और अब तीसरे चरण में होने वाले पांच लोकसभा में से झंझारपुर,सुपौल,अररिया, मधेपुरा और खगड़िया में आगामी 7मई को मतदान होना है।खगड़िया लोकसभा में एनडीए की ओर से जहां लोजपा (रामविलास)प्रत्याशी राजेश वर्मा चुनावी मैदान में हैं,वहीं महागठबंधन की ओर से सीपीआईएम उम्मीदवार संजय कुशवाहा ताल ठोंक रहे हैं।
हालांकि चुनाव से पहले ही खगड़िया लोकसभा क्षेत्र में जिस तरह की स्थिति है,उसे देखकर मतदाता सकते में हैं।समता पार्टी के जमाने से जेडीयू के प्रभावशाली लीडर कहे जाने वाले मथुरापुर के पूर्व मुखिया अशोक सिंह ने ना केवल चिराग पासवान के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है,बल्कि कुर्मी जाति को संगठित करते हुए लोजपा (रामविलास) प्रत्याशी राजेश वर्मा को किसी भी कीमत पर हराने की बात भी कर रहे हैं।अशोक सिंह का कहना है कि एनडीए में सिर्फ अशोक सिंह का ही अपमान नहीं हुआ है,परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार और पूर्व विधायक पूनम देवी यादव जैसे सम्मानित पार्टीजनों का भी अपमान हो रहा है।
उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार अगर बीमार हुए तो इसके लिए चिराग पासवान जिम्मेदार हैं।इसीलिए इस बार के लोकसभा चुनाव में वह लोग कम से कम खगड़िया लोकसभा में एलजेपी (रामविलास)प्रत्याशी राजेश वर्मा को हराकर ही दम लेंगे।हालांकि अशोक सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए जेडीयू के जिलाध्यक्ष बबलू मंडल ने उनकी बखिया ही उधेड़कर रख दी है।बबलू मंडल ने तो स्पष्ट कह दिया कि उनकी पार्टी में अशोक सिंह हैं ही नहीं।इतना ही नहीं,वह पहले से जेडीयू विरोधी कार्य करते रहे हैं।
इधर,परबत्ता के जेडीयू विधायक डॉ संजीव कुमार के सगे भाई स्थानीय एमएलसी राजीव कुमार के द्वारा आज खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के महागठबंधन समर्थित सीपीआईएम प्रत्याशी संजय कुमार कुशवाहा के समर्थन में खगड़िया विधान सभा क्षेत्र के भदास उत्तरी,भदास दक्षिणी, धुशमुरी विशनपुर,चंद्रपुरा खुर्द , जलकौड़ा,शोभानी,तेतराबाद, बेला आदि में सघन जनसंपर्क अभियान चलाकर पंचायत के प्रतिनिधियो और आम लोगों से महागठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने का आग्रह किया गया।
स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए एमएलसी राजीव कुमार ने कहा कि यह चुनाव देश की दिशा और दशा बदलेगा।इतना ही नहीं, खगड़िया संसदीय क्षेत्र पूरे बिहार को एक नई राह दिखायेगा।आज वक्त आ गया है अपने समाज और खगड़िया के मिट्टी के लाल संजय कुमार कुशवाहा को चुनने का।सभी खगड़िया वासियों को अपनी मातृभूमि और जन्मभूमि की इज्जत बचाना है और अपनी धरती के लाल को जिताना है।
उन्होंने कहा कि,इस बार आपके पास दो विकल्प है।स्थानीय और बाहरी उम्मीदवार को लेकर आपको सोचना और निर्णय लेना है।बाहरी उम्मीदवार राजेश वर्मा की जमानत बीते 2020के विधानसभा में भागलपुर की जनता ने करा दी थी।भागलपुर की ही जनता ने बीते विधान सभा के चुनाव में हरा दिया था।इसलिए आप अपनी मिट्टी के लाल महागठबंधन प्रत्याशी संजय कुशवाहा को चुनें।गरीबों के बीच रहकर जरुरतमंद लोगों की सेवा करते आ रहे महागठबंधन उम्मीदवार संजय कुमार कुशवाहा को चुनें।
खगड़िया के बेटे समाजसेवक महागठबंधन उम्मीदवार संजय कुमार कुशवाहा हर सुख दुख में आपके साथ रहेंगे।बेगूसराय- खगड़िया के विधान पार्षद राजीव कुमार ने कहा कि लोजपा (आर)उम्मीदवार पर दर्जन भर केस हैं।इस बार चार सौ के पार तो नहीं ही होगा,एनडीए गठबंधन का प्रत्याशी राजेश वर्मा गंगा पार जरुर होगा।बहरहाल,देखना दिलचस्प होगा कि आगे-आगे होता है क्या?
एसडीएफ न्यूज ब्यूरो