किशनगंज:जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत पौआखाली गांव से एक दर्दनाक घटना सामने आ रही है।मिल रही जानकारी के अनुसार खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से 6 लोग झुलस गए।जिनमें से चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है।जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है।
गंभीर रुप से झुलसे लोगों का इलाज पूर्णिया के अस्पताल में चल रहा है।मौत के शिकार हुए चार में से तीन मासूम बच्चे हैं।
बताया जा रहा है कि,पौआखाली गांव की साहिबा अपने तीन मासूम बच्चों को बगल में बिठाकर खाना बना रही थी।उसी दौरान गैस सिलेंडर अचानक फट गया।नतीजतन साहिबा और उसके मासूम बच्चों समेत छह लोग बुरी तरह से झुलस गए।परिजनों के द्वारा सभी जख्मी लोगों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया,लेकिन सभी की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने पूर्णिया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
वहां जख्मी लोगों का इलाज किया ही जा रहा था कि साहिबा और उसके तीन बच्चों ने दम तोड़ दिया।शबनम और उसका भाई इलाजरत है।हालांकि उसकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।
इधर,परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर समय पर इलाज शुरु किया जाता तो सभी की जान बचायी जा सकती थी।बहरहाल,घटना के बाद से गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
एसडीएफ न्यूज ब्यूरो