रेशु रंजन की रिपोर्ट
राजद सुप्रीमो के जन्मदिन को धूमधाम से मनाया,उत्सवी रहा माहौल
खगड़िया:लालू प्रसाद यादव सहृदयता और सहिष्णुता के साक्षात मजबूत शख्सियत, दमदार नेतृत्व एवं दृढ़ व्यक्तित्व के धनी हैं।इतना ही नहीं,वह देश-विदेश में बिहार का नाम रोशन करने वाले संघर्ष के जीवंत प्रतिमूर्ति,सर्वजन बहुजन के सच्चे हमदर्द,धर्मनिरपेक्षता,भाईचारा व बंधुत्व के प्रखर पैरोकार, सामाजिक एकता और समरसता के महायोद्धा,सामाजिक न्याय के प्रणेता तथा जन-जन के नेता हैं।उक्त बातें पूर्व एमएलसी प्रत्याशी सह राष्ट्रीय जनता दल के खगड़िया जिला अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने कृष्णापुरी बलुआही स्थित राष्ट्रीय जनता दल के जिला कार्यालय में आज 11 जून को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का 77वां जन्मदिन मनाने के दौरान कही।
श्री यादव ने कहा कि बिहार के साथ-साथ देश की राजनीति में अपनी अमिट पहचान रखने वाले जन-जन के नेता सह राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का आज 77वां जन्मदिन है।11 जून 1948 को उनका जन्म हुआ था।लालू प्रसाद यादव बिहार सहित पूरे देश के दलित, पिछड़ों,अतिपिछड़ों,अल्पसंख्यक एवं समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्तियों को समाज की मुख्यधारा में लाने का काम किये हैं।
इसके पूर्व कृष्णापुरी बलुआही स्थित जिला राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय में जन -जन के नेता व गरीबों के मसीहा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का 77 वां जन्मदिन पूर्व एमएलसी प्रत्याशी सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव के नेतृत्व में खगड़िया के राजद नेताओं द्वारा धूमधाम से मनाया गया।
सामाजिक न्याय के पुरोधा लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन को लेकर राजद कार्यालय को बैलून फूल आदि से सुंदर ढ़ंग से सजाया गया था।राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन राजद नेतओं के साथ केक काटकर और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मनाया।
जन्मदिन के इस मौके पर मुख्य रुप से मानसी नगर पंचायत के उपमुख्य पार्षद पप्पू सुमन,जिला प्रधान महासचिव नंदलाल मंडल, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद यादव, कैलाशचंद्र यादव,महासचिव चंदन सिंह,जिला मीडिया प्रभारी रणवीर कुमार,सचिव लड्डू रजक,शकलदीप यादव,वार्ड पार्षद पप्पू यादव,जिला कार्यकारिणी सदस्य मीरा सिंह, युवा जिलाध्यक्ष उदय यादव, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष बिनोद यादव,आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार उर्फ राजा चौधरी,अधिवक्ता प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष दिनेश यादव, महिला जिलाध्यक्ष रंजू सहनी, व्यवसायिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष शम्भू पौद्दार,खगड़िया प्रखंड अध्यक्ष सुनील चौरसिया,गोगरी प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार, बेलदौर नगर अध्यक्ष संजय तांती,युवा राजद जिला सोशल मीडिया प्रभारी विक्की आर्या सहित सैकड़ों राजद नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।