खगड़िया:हमें चिंता है प्रसव पीड़ा में तड़पती हुई उन मां की,हमें चिंता है उन गरीब गुरबों की,जो पैसे के अभाव में दूर के अस्पताल तक पहुंच नहीं पाते हैं।इसलिए हमने विधानसभा चुनाव लड़ने के समय संकल्प लिया था कि चिकित्सक और चिकित्सालय को घर तक पहुंचा दूंगा।आपकी ताकत के बदौलत अपना ये संकल्प पूरा होते देखकर अपार हर्ष की अनुभूति हो रही है।उक्त बातें बहुचर्चित विधायक डॉक्टर संजीव कुमार ने आज बुधवार को खगड़िया जिले के परबत्ता में कही।
चिकित्सा के क्षेत्र में विधायक द्वारा कई सौगात दिए जाने से गदगद हैं परबत्ता के लोग
दरअसल,विधायक डॉ संजीव कुमार ने अपने विधानसभा क्षेत्र में चिकित्सा के क्षेत्र में कई सौगात दिया और परबत्ता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भव्य मुख्य द्वार केन्द्र सौंदर्यीकरण सहित भरतखंड और महदीपुर में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन सौंदर्यीकरण कार्य का उद्घाटन करने के उपरांत जनता को संबोधित करते हुए लोगों को भावुक कर दिया।
उन्होंने कहा कि हमने लिए गए संकल्प के अनुरुप परबत्ता में टीबी जांच केंद्र शुरु करवाया।हमारे पूज्य पिता जी सड़क और विद्युत के क्षेत्र में क्रांतिकारी काम किए।हर घर तक बिजली पहुंचाए और हमने शिक्षा सहित स्वास्थ्य के क्षेत्र में जबरदस्त सुधार किया।
जल्द ही परबत्ता विधान सभा में नेशनल हाइवे पर ट्रामा सेन्टर खुलेगा।इससे आसपास के जिलेवासियों को भी फायदा होगा।क्योंकि कटिहार से पटना तक कोई अच्छा ट्रॉमा सेंटर नहीं है।आए दिन एनएच पर रोड एक्सिडेंट होता रहता है और समय पर सही इलाज नहीं होने के कारण दुर्घटना के शिकार लोगों की मौत हो जाती है।ट्रामा सेंटर बनने से बहुत फायदा होगा और समुचित इलाज संभव हो सकेगा।मौके पर आरएन सिंह विचार मंच के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार, खगड़िया के सिविल सर्जन अमिताभ कुमार सिन्हा,डीपीएम प्रभात कुमार,बीएचएम रिपुंजय, जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष ध्रुव कुमार शर्मा,परबत्ता मुखिया संघ अध्यक्ष बालकृष्ण शर्मा,सौढ़ उत्तरी के मुखिया उमेश सिंह, खीराडीह मुखिया राहुल कुमार, रवि यादव,जेडीयू जिला उपाध्यक्ष मणिभूषण राय,एमएलसी प्रतिनिधि राजू कुमार,उपाध्यक्ष मणिभूषण राय,गौरव चौधरी, नीलेश पासवान,गौतम पोद्दार, श्रवण साह सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
इसके पूर्व कल मंगलवार को परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार ने परबत्ता प्रखंड स्थित सौढ़ उत्तरी पंचायत के सतीश नगर ग्राम के सहनी टोला में एक सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया।इस उद्घाटन समारोह में विधायक ने कहा कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए प्राथमिकताओं के आधार पर योजनाओं का चयन किया गया है और समभाव से पूरे क्षेत्र की समस्यायों के निराकरण के लिए समर्पित हूं।मंगलवार को ही सतीश नगर में विधायक मद से नवनिर्मित सामुदायिक भवन का विधिवत उद्धाटन किया।इस अवसर पर बताया गया कि ग्रामीणों की मांग पर विधायक ने इस भवन के निर्माण की अनुशंसा की थी।विधायक ने फीता काटकर नये भवन का शुभारम्भ किया।इस भवन के उद्धाटन मौके पर मौजूद उत्साही युवा और ग्रामीणों ने विधायक को धन्यवाद दिया।
विधायक ने भी इस अवसर पर क्षेत्र में किये जा रहे विकास कार्यो को गिनाने का काम किया।उन्होंने बताया कि वे क्षेत्र की जनता के हर सुख-दुःख में शामिल हैं और रहेंगे।विधानसभा क्षेत्र के लोगों की आकांक्षा के अनुरूप विकास का कार्य किया जा रहा है।उसके बाद परबत्ता प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च माध्यमिक मड़ैया पिपरा लतीफ़ विद्यालय परिसर और उत्क्रमित उच्च माध्यमिक नयागांव गोरियासी में विधायक डॉ संजीव कुमार कुमार ने भवन निर्माण का शिलान्यास किया।
उक्त दोनों विद्यालय में 4 करोड़ की लागत से होने वाले भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास करते हुए उन्होंने कहा कि मध्य विद्यालय को उत्क्रमित किए जाने के बाद समुचित पढ़ाई के लिए भवन बड़ी समस्या थी।क्षेत्र के बच्चों को अब शिक्षा लेने के लिए बाहर नहीं जाना होगा।भवन निर्माण होते ही वर्गों का संचालन नियमित कर दिए जाने की बात उन्होंने कही।विधायक संजीव कुमार ने कहा कि वे सदा क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित रहेंगे आम जनता की समस्याओं के समाधान करने को लेकर तत्पर रहेंगे।वो नेता नहीं,समाज का बेटा बनकर सभी की उम्मीदों पर खड़ा उतरने का प्रयास करेंगे।इधर निर्माण कार्य शुरू होता देख क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई और लोगों ने कहना शुरु कर दिया कि मध्य विद्यालय को उत्क्रमित करने से छात्रों को शिक्षा प्राप्ति में आसानी होगी।
उसके बाद कबेला पंचायत के डुमरिया खुर्द के दुर्गा स्थान के प्रांगण में भव्य आरएन सिंह स्टेडियम का लोकार्पण किया गया।कहा गया कि यहां पर हजारों की संख्या में लोग वालीबॉल मैच का आनन्द स्टेडियम में बैठकर ले सकेंगे।
इस अवसर पर आरएन सिंह विचार मंच के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार,जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष ध्रुव कुमार शर्मा,परबत्ता मुखिया संघ अध्यक्ष बालकृष्ण शर्मा,खीराडीह मुखिया राहुल कुमार सौढ़ उत्तरी के मुखिया उमेश सिंह,तेमथा करारी के मुखिया राजीव चौधरी, गौतम पोद्दार,माधवपुर के मुखिया बंटू सिंह,लालरत्न कुमार, उपाध्यक्ष मणिभूषण राय,गौरव चौधरी,नीलेश पासवान,अंकेश सिंह,विजय कुमार आदि उपस्थित थे।एसडीएफ न्यूज ब्यूरो