खगड़िया:गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए मददगार की भूमिका निभाते आ रहे पूर्णियां के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के खगड़िया आगमन को लेकर जगह-जगह व्यापक तैयारियां हो रही है और हर कोई एक दूसरे से बस यही पूछ रहा है कि पप्पू यादव के खगड़िया आगमन का मुख्य उद्देश्य क्या है!पप्पू यादव के खगड़िया आगमन को आगामी विधानसभा चुनाव के नजरिया से देखना कितना न्यायोचित होगा,यह कहना तो फिलवक्त कठिन है।लेकिन कहा जा रहा है कि स्थानीय सांसद सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को राजनीतिक आइना दिखाने के उद्देश्य से ही पप्पू यादव खगड़िया आ रहे हैं।वह यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी ओर से कौन चुनावी पहलवान चुनावी अखाड़े में कूदेंगे।
हालांकि,युवा शक्ति के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नागेन्द्र सिंह त्यागी ने कहा कि जिस प्रकार सांसद पप्पू यादव जाति-धर्म और दल से उपर उठकर लोगों की सेवा और सहयोग करते हैं, शोषित पीड़ित को न्याय दिलाने का काम करते हैं,उसी प्रकार 22 सितंबर को खगड़ियावासियों के द्वारा सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव का भी जाति-धर्म और दल से उपर उठकर भव्य अभिनंदन किया जाएगा।नागेंद्र सिंह त्यागी नगर पंचायत मानसी स्थित मटिहानी गांव में युवा शक्ति के जिला महासचिव अजीत कुमार पप्पू के आवास पर आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे।
युवा शक्ति के प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र पोद्दार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक का संचालन युवा शक्ति के नेता अभय कुमार गुड्डू कर रहे थे।बैठक को संबोधित करते हुए नागेंद्र सिंह त्यागी ने कहा कि आज के समय में सांसद पप्पू यादव के विचार के साथ चलकर ही युवा पीढ़ी लोगों की सेवा करने के साथ- साथ जरुरतमंदों को सहयोग पहुंचा सकते हैं।
युवा शक्ति के नेता अभय कुमार गुड्डू ने कहा कि जनप्रिय सांसद पप्पू यादव का खगड़िया की धरती पर जोरदार स्वागत किया जाएगा।उक्त बावत जिले भर में जोरदार तैयारियां चल रही है।सांसद पप्पू यादव का खगड़िया से काफी लगाव रहा है।वे खगड़िया के हर आपदा-विपदा में पीड़ित परिवारों को काफी सहयोग पहुंचाते रहे हैं।उन्होंने कहा कि पप्पू यादव किसी प्रकार की घटनाओं में भी स्थानीय सांसद व विधायक से पहले पहुंच कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का काम करते रहे हैं।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में धर्मेंद्र पोद्दार ने कहा कि जिले के लोगों को पटना या दिल्ली में जब भी इलाज की जरुरत होती है तो लोग अपने सांसद-विधायकों से आशा व उम्मीद न रखकर सीधे पप्पू यादव से आशा लगाते हैं और पप्पू यादव के द्वारा उन्हें इलाज के लिए हर तरह की मदद भी उपलब्ध करायी जाती है।
इस बैठक में अर्जुन यादव,धर्मेंद्र यादव,कैलाश यादव,सुधीर कुमार यादव,राकेश कुमार,रतन कुमार सिंह,दयानंद यादव,रिकेश यादव,अमन कुमार,चंदन कुमार, प्रिंस कुमार,राजीव कुमार,मो. कमरान आलम,गौतम कुमार, सुशांत कुमार,संतोष कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट:आनंद राज