Khagaria:अलौली प्रखंड के प्रखंड कमिटी,पंचायत अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष,अलौली नगर कमिटी,वार्ड अध्यक्ष एवं बूथ अध्यक्ष के साथ पूर्व सांसद सह राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी महबूब अली कैसर,प्रदेश महासचिव सह खगड़िया जिला प्रभारी धनिकलाल मुखिया तथा राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव की उपस्थिति में आज 19 सितम्बर को बैठक आयोजित की गई।
अलौली नगर के बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष हरिनंदन यादव और अलौली प्रखंड की बैठक की अध्यक्षता पंचायतीराज प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुबोध यादव ने की।
बैठक में मुख्य रूप से 2025 के विधानसभा चुनाव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के जन संवाद कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर चर्चा की गई।
पूर्व सांसद सह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी महबूब अली कैशर ने कहा कि आपलोग ही पार्टी की रीढ़ हैं।आपलोग गांव-गांव जाकर यह बताने का काम करें कि गरीबों के मसीहा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी प्रसाद यादव ही बिहार के लोगों के लिए हर समय तैयार रहते हैं।
उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने 17 महीने के शासन काल में नीतीश कुमार पर दवाब बना कर ना केवल बिहार में जातिगत जनगणना करवाया,बल्कि अनुसूचित जाति,जनजाति, पिछड़ा व अतिपिछड़ा वर्ग के लिए 65% आरक्षण देने का काम भी करवाया।
उन्होंने कहा कि बीजेपी आरक्षण विरोधी है।नीतीश कुमार जब राजद के साथ थे तो आरक्षण के पक्षधर थे,लेकिन आज बीजेपी की गोद में बैठ कर सत्ता का सुख लेने में व्यस्त हैं।पूरे देश में जातिगत जनगणना करवाने और 65% आरक्षण को संविधान की 9वीं अनुसूची में डालने के सवाल पे राष्ट्रीय जनता दल खगड़िया सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ेगा।जिसकी जितनी आबादी, उसकी उतनी भागीदारी सुनिश्चित हो।ताकि,शोषित व वंचित का बेटा भी उसी स्कूल में पढ़े,जिस स्कूल में सांसद,विधायक और डीएम का बच्चा पढ़ता हो।तभी सामाजिक न्याय संभव हो सकेगा।
प्रदेश महासचिव सह जिला प्रभारी धनिकलाल मुखिया ने कहा कि राजद द्वारा दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने बिहार आरक्षण संशोधन कानून को रद्द करने के पटना हाईकोर्ट के आदेश के विरुद्ध नोटिस जारी किया।यह राजद की पहली जीत है।तेजस्वी यादव ने ही आरक्षण को नौवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को उठाया।अब जब आरक्षण पर आंच आयी तो तेजस्वी यादव ही आरक्षण बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं और जीत भी रहे हैं।बाक़ी बीच में बहुत लोग आए और गए।हज़ार तरह से आरक्षण बढ़ाने और जाति आधारित गणना का क्रेडिट भी लेने की होड़ में रहे।आरक्षण के नाम पर चुनाव भर खूब फुदकते भी रहे।
लेकिन शुरू से अंत तक एकदम स्पष्ट और मज़बूती से जाति आधारित गणना कराने से लेकर आरक्षण बढ़ाने और उसको बचाने तक तेजस्वी यादव तन कर खड़े हैं।
पूर्व एमलसी प्रत्याशी सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने कहा कि दलित,पिछड़ा व आदिवासी समाज बरसाती मेंढक और एक मज़बूत नेता में फ़र्क़ जानता है।तेजस्वी यादव की लड़ाई और उनके बलिदानों को दलित,पिछड़ा व आदिवासी समाज देख रहा है।बरसाती मेंढकों को अब नाला ढूंढ लेना चाहिए,क्योंकि दलित,पिछड़ा व आदिवासी समाज एक तेजस्वी के भरोसे का स्वागत करने के लिए तैयार खड़ा है।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव 2020 के विधानसभा चुनाव में बिहार के युवाओं को दस लाख नौकरी देने की बात कर रहे थे तो नीतीश कुमार कह रहे थे कि नौकरी देगा तो पैसा कहां से लायेगा।लेकिन महागठबंधन की सरकार में तेजस्वी प्रसाद यादव उपमुख्यमंत्री बने तो पांच लाख युवाओं को नौकरी देने का काम किये।अभी बिहार को थके हुए मुख्यमंत्री चला रहे हैं।जिसके कारण अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही है।अपराधियों के मन से पुलिस प्रशासन का भय समाप्त हो चुका है।पूरे प्रदेश में दहशत का माहौल कायम है।इसलिए युवा चेहरा को बिहार का मुख्यमंत्री बनाना है।
उन्होंने कहा कि तेजस्वी प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री बनाना है और बिहार को अपराध मुक्त बनाते हुए युवाओं को रोजगार देने वाली सरकार बनाना है।
बैठक में जिला प्रधान महासचिव नंदलाल मंडल,आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के अलौली नगर प्रभारी, आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार उर्फ राजा चौधरी,प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र राम,कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष बालेश्वर पासवान,राजद के वरिष्ठ नेता गजेंद्र यादव,राजद नेता विजय यादव,अनुज कुमार, सज्जन पासवान,रमाकांत दास, शिवजी दास सहित राजद के सैकड़ों पंचायत अध्यक्ष और बूथ अध्यक्ष मौजूद थे।
रिपोर्ट:आनंद राज