रेशु रंजन की रिपोर्ट
खगड़िया:बिहार में जिस प्रकार भय का माहौल कायम हो चुका है और अपने घर में बैठे आम लोग भी सुरक्षित नहीं महसूस कर पा रहे हैं,उससे ऐसा लगता है कि सूबे में अराजक स्थिति पैदा हो गयी है।स्थिति का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि राज्य के चप्पे-चप्पे में आलाधिकारी से लेकर छोटे कर्मचारियों द्वारा भी भ्रष्टाचार की गंगा बहायी जा रही है।
इस तरह के भय और भ्रष्टाचार से मुक्ति सिर्फ और सिर्फ पप्पू यादव ही दिला सकते हैं।उक्त बातें युवा शक्ति के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने एनएच31के समीप स्थित सैनिक होटल एण्ड रिसोर्ट के प्रांगण में आयोजित युवा शक्ति की बैठक को संबोधित करते हुए कही।
युवा शक्ति के कार्यकारी जिलाध्यक्ष मिथुन कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्री त्यागी ने कहा कि किसी भी दल में राजनीतिक शोषण का शिकार होने से बेहतर होगा कि कर्मवीर सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के पदचिन्हों पर चलकर और जाति-धर्म से ऊपर उठकर इंसानों के सुख-दुख में जीने का काम करें,ताकि स्वच्छ और सुंदर वातावरण कायम हो सके।बैठक का संचालन अभय कुमार गुड्डू कर रहे थे।
बैठक में उपस्थित युवा शक्ति के वरिष्ठ नेता मृत्युंजय पाठक उर्फ पहाड़ी बाबा ने कहा कि बहुत तरह का संगठन राज्य में जाति-धर्म का ढ़िंढ़ोरा पीटने में लगा है।लेकिन युवा शक्ति ही एकमात्र ऐसा इंकलाबी संगठन है,जो हमेशा छात्र नौजवान मजदूर-किसानों की आवाज़ बनने के साथ-साथ समाज के विकास के लिए ऐतिहासिक संघर्ष कर जनहित से जुड़े कार्यों को जमीन पर उतारने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि आज युवाओं को नेताओं ने आसानी से इस्तेमाल कर बर्बाद करने का काम किया है,लेकिन पप्पू यादव एकमात्र ऐसे नेता हैं,जिन्होंने युवाओं का हाथ पकड़कर उन्हें नेता बनाया है।
वहीं रामपुर पंचायत के मुखिया कृष्णा नन्द यादव और मध्य बोरने पंचायत के मुखिया शशिभूषण कुमार ने कहा कि खगड़िया की धरती पर युवा शक्ति के द्वारा किया गया संघर्ष ऐतिहासिक रहा है।जिन विकास कार्यों के लिए विधायक और सांसद सोचते तक नहीं हैं,वैसे विकास कार्यों को युवा शक्ति के नेतृत्व ने संघर्ष कर जमीन पर उतारने का काम कर दिखाया है।
युवा शक्ति के प्रदेश उपाध्यक्ष आशुतोष कुमार यादव,युवा शक्ति के कार्यकारी जिलाध्यक्ष मिथुन कुमार शर्मा और युवा शक्ति के वरिष्ठ नेता किशोर कुमार दास ने कहा कि जिले के हर पंचायत में युवा शक्ति के संगठन का विस्तार किया जाएगा।युवा शक्ति के साथी ही गांव-गांव से भय और भ्रष्टाचार को समाप्त करने के साथ-साथ विकास के लिए संघर्ष करेंगे।
मौके पर समाजसेवी अभय कुमार गुड्डू,अमरेश कुमार सिंह, कविरंजन कुमार यादव,अजीत कुमार पप्पू,मनीष सम्राट,विवेक कुमार,सुजीत कुमार,शिव कुमार, कृष्णा कुमार,मोहम्मद अजमेर, वंदेलाल सिंह,मोहन कुमार, अशेसर सिंह,गायक दिनकर कुमार विद्यार्थी आदि उपस्थित थे।