रेशु रंजन की रिपोर्ट
खगड़िया:हमारे परबत्ता विधानसभा के जिस भी पंचायत में पंचायत सरकार भवन नहीं बन सका है,उन सब का निर्माण करवा रहा हूं।कुछ का टेंडर भी हो गया और आने वाले कुछ ही महीने में सभी का टेंडर हो जायेगा।पंचायतों से संबंधित सभी कार्य इसी भवन में किए जायेंगे।उक्त बातें बहुचर्चित विधायक डॉ संजीव कुमार ने आम लोगों को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि,इससे पंचायत के लोगों को पंचायत स्तर के किसी भी काम के लिए प्रखण्ड के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
इसमें पंचायत स्तर के सभी कार्यों का निष्पादन किया जाएगा।विधायक डॉ संजीव कुमार ने कहा कि,कल मैंने मुश्किपुर यात्री शेड का उद्घाटन किया।कन्हैयाचक के चित्रगुप्तनगर नगर चौक पर भी यात्री शेड का उद्घाटन किया।
उन्होंने कहा कि,अब यहां के स्थानीय लोगों को चिलचिलाती धूप,गर्मी और बरसात में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
विधायक ने यह भी कहा कि, परबत्ता विधान सभा क्षेत्र के चप्पे-चप्पे में विकास कार्य हो रहा है।मैं कहीं भी जाता तो विधायक नहीं,जनता का सेवक बन कर जाता हूं।यहां लोगों का इतना आशीर्वाद मिलता है कि जिस काम में लगता हूं,वो पूरा कर लेता हूं।
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक संजीव कुमार ने कहा कि वो सदा क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित रहेंगे।आम जनता की समस्याओं के समाधान करने को लेकर तत्पर रहेंगे।वो नेता नहीं,समाज का बेटा बनकर सभी की उम्मीदों पर खड़ा उतरने का प्रयास करेंगे।
इसके पूर्व परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार ने परबत्ता विधानसभा में कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया।उन्होंने गोगरी प्रखंड अंतर्गत नगर परिषद् गोगरी जमालपुर में यात्री शेड का उद्घाटन किया।उसके बाद कौवा कोल से कुंडी जाने वाली सड़क का उद्घाटन किया।फिर गौछारी ग्राम में विधायक निधि द्वारा निर्मित सड़क का उद्घाटन किया।
दरियापुर भेलवा नयागांव पंचायत में पंचायत सरकार भवन का भी उन्होंने शिलान्यास किया।
मौके पर जदयू मीडिया प्रभारी साकेत कुमार,आरएन सिंह विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिथिलेश कुमार,बीस सूत्री सदस्य ध्रुव शर्मा,कबेला पंचायत के मुखिया बालकृष्ण शर्मा,सौढ़ उत्तरी के मुखिया प्रतिनिधि उमेश सिंह,मणिभूषण राय,एसएन चौधरी,शंकर सिंह,मनोरंजन मुंशी,गौतम पोद्दार आदि उपस्थिति थे।