रेशु रंजन की रिपोर्ट
पटना:बिहार के बहुचर्चित विधायक डॉ संजीव कुमार ने आज सदन में तारांकित प्रश्न के जरिए खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत उच्च विद्यालय कन्हैयाचक और गोगरी प्रखंड अंतर्गत भगवान उच्च विद्यालय में स्टेडियम निर्माण का मामला उठाया।उन्होंने खेल विभाग से कहा कि,उच्च विद्यालय कन्हैयाचक और गोगरी प्रखंड के भगवान उच्च विद्यालय में स्टेडियम निर्माण का कार्य बीते कई वर्षों से अधूरा पड़ा है।
डॉ संजीव कुमार ने कहा कि, इससे खिलाड़ियों की खेल प्रतिभा प्रभावित हो रही है।विधायक ने सदन में कहा कि खेल विभाग के मंत्री और निदेशक को पत्र लिखने के बावजूद भी इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं होना निंदनीय है।
खेल मंत्री ने जवाब देते हुए ना केवल वस्तुस्थिति से अवगत कराया,बल्कि यह भी कहा कि जिला पदाधिकारी,खगड़िया के पत्रांक-307,दिनांक-21.11.2 24 द्वारा प्रतिवेदित किया गया है कि,कार्यपालक अभियंता,लघु सिंचाई प्रमंडल,खगड़िया के पत्रांक-200,दिनांक-04.03.2015 के अनुसार उच्च विद्यालय कन्हैयाचक,परबत्ता एवं भगवान उच्च विद्यालय,गोगरी में स्टेडियम निर्माण की योजना 2010-11 में ली गई थी।लेकिन,क्रमशः 62% एवं 45% कार्य पूर्ण होने के उपरांत संवेदक द्वारा कार्य बंद कर दिया गया।
इन स्टेडियमों का नए सिरे से निर्माण कराने हेतु जिला पदाधिकारी,खगड़िया के पत्रांक-219,दिनांक-14.10.2024 द्वारा प्रस्ताव विभाग को प्राप्त है,जो प्रक्रियाधीन है।
विधायक द्वारा उसके बाद शिक्षा विभाग से संबंधित प्रश्न करते हुए कहा गया कि परबत्ता प्रखंड के माधवपुर पंचायत स्थित मुरादपुर मध्य विद्यालय का भवन पिछले 2 साल से टूटा हुआ है।बच्चों को पढ़ने में दिक्कत होती है।विभाग द्वारा राशि भी आवंटित कर दी गयी है।फिर भी स्कूल का भवन नहीं बनने के कारण लगभग हजारों बच्चों को बाहर में बैठना पड़ता है।जबकि स्कूल की जमीन अतिक्रमण मुक्त है।जिस पर सदन में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार द्वारा वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए बताया गया कि,मध्य विद्यालय मुरादपुर में कुल 5 वर्ग कक्ष हैं।जिसमें से 3 वर्ग जर्जर है और दो सही है।
वर्तमान वित्तीय वर्ष में मध्य विद्यालय मुरादपुर में 4 अतिरिक्त वर्गकक्ष निर्माण हेतु निविदा प्रकाशित की जा चुकी है।निविदा आमंत्रण सूचना संख्या-04/ 20 24-25द्वारा दिनाक-23.10. 2024 को निविदा आमंत्रित किया गया था।निविदा दिनांक 23.11.2024 को खोली जायेगी और भवन निर्माण का कार्य मार्च 2025 तक पूर्ण करा लिया जायेगा।
बहरहाल,विधायक डॉ संजीव कुमार द्वारा उठाए गए सवाल से जल्द ही स्टेडियम और स्कूल का निर्माण जल्द पूर्ण होने की उम्मीद है।ऐसे में विधायक के प्रयास से मुरादपुर मध्य विद्यालय के स्कूल भवन और कन्हैयाचक एवं गोगरी में अधूरे स्टेडियम का नए सिरे पूर्ण होने की आस जग गयी है।